कॉमेडी फिल्मों को शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ऋषिकेश मुखर्जी से लेकर गोविंदा तक और कई दिग्गज कलाकारों ने हम सभी को सदियों तक खूब हंसाया और गुदगुदाया है.
फिल्म निर्देशिका फौजिया अर्शी अब दर्शकों को खिलखिलाने के लिए तैयार है. फौजिया अर्शी अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ में एक नहीं बल्कि पांच जाने माने स्टार्स के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगी. इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार ओम पुरी, कादर खान , संजय मिश्रा, राजपाल यादव , रज्जाक खान अहम किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए फौजिया अर्शी ने ने कहा, 'यह फिल्म रोलर कोस्टर सफारी की तरह है, जिसमें डबल मीनिंग कुछ भी नहीं है. ये फिल्म आपको बदलते वक्त की सच्चाई भी बताएगी. 'होगया दिमाग का दही' आपको हसाएगी भी और जीवन के बारे में सोचने पर मजबूर भी करेगी, मगर बिना किसी उपदेश के'.
फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' 16 अक्टूबर 2015 को रिलीज होने जा रही है.