scorecardresearch
 

गोव‍िंदा संग जमी कादर खान की जोड़ी, ये हैं 5 यादगार कॉमेडी सीन

Kader Khan passes away लंबी बीमारी के बाद ह‍िंदी स‍िनेमा के कर‍िश्माई एक्टर कादर खान की कनाडा में मौत हो गई. नए साल के पहले द‍िन उनके न‍िधन की खबर से लोग सदमे में हैं. कादर खान ने एक लंबे वक्त तक अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाया था और मनोरंजन किया.

Advertisement
X
कादर खान PHOTOS- Twitter
कादर खान PHOTOS- Twitter

Advertisement

ह‍िंदी स‍िनेमा के हरफनमौला एक्टर कादर खान की कनाडा में लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. उनके न‍िधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है. ह‍िंदी स‍िनेमा की 300 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुके कादर खान को दर्शकों ने कॉमेडी अंदाज में बहुत पसंद किया. उन्होंने असरानी और जॉनी लीवर, गोव‍िंदा के साथ कई फिल्मों में यादगार कॉमेडी सीन द‍िए.

उनके बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्‍ट‍ि की है. शक्ति कपूर ने आजतक से बातचीत में कहा, कादर खान की जगह कोई नहीं ले सकता. प्रेम चोपड़ा ने भी कादर खान के निधन की खबर को सदमा करार दिया. उन्होंने कहा, वो बहुत बड़ी हस्ती थे. सोशल मीड‍िया पर अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर समेत कई बड़े एक्टर द‍िग्गज अभ‍िनेता को श्रद्धांजल‍ि दे रहे हैं.

ये हैं एक्टर के यादगार कॉमेडी सीन...

Advertisement

कादर खान की मौत के बाद फैंस सोशल मीड‍िया पर कादर खान के कॉमेडी सीन को शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement