हिंदी सिनेमा के हरफनमौला एक्टर कादर खान की कनाडा में लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है. हिंदी सिनेमा की 300 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुके कादर खान को दर्शकों ने कॉमेडी अंदाज में बहुत पसंद किया. उन्होंने असरानी और जॉनी लीवर, गोविंदा के साथ कई फिल्मों में यादगार कॉमेडी सीन दिए.
उनके बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्टि की है. शक्ति कपूर ने आजतक से बातचीत में कहा, कादर खान की जगह कोई नहीं ले सकता. प्रेम चोपड़ा ने भी कादर खान के निधन की खबर को सदमा करार दिया. उन्होंने कहा, वो बहुत बड़ी हस्ती थे. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर समेत कई बड़े एक्टर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये हैं एक्टर के यादगार कॉमेडी सीन...
कादर खान की मौत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कादर खान के कॉमेडी सीन को शेयर कर रहे हैं.
We all grew up watching him.
One of the legendary comic actor from bollywood.
RIP #KaderKhan Ji 🙏🏽
You will be missed.
— Bad CAPTAIN 🧢 (@Filmy_Amit_INC) December 30, 2018
#KaderKhan dedicated his life to comedy and made millions happy , his death should not be a moment to grief but to cheer an outstanding life of a legend. Kader Khan Sahab was and will always be India's no 1 comedy actor. Thank u for everything sir. Rest in peace sir. pic.twitter.com/94KMNAhTAX
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 1, 2019