scorecardresearch
 

कादर खान ने क्यों कहा था- PM मोदी की चापलूसी के सिवा किया क्या उसने?

Kader Khan Last Interview बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता कादर खान का कनाडा में निधन हो गया. वे एक्टर के साथ साथ बेहतरीन राइटर भी थे. कुछ साल पहले उनका एक इंटरव्यू काफी चर्चित हुआ था. इसे उनका आखिरी इंटरव्यू बताया जा रहा है.

Advertisement
X
कादर खान और अनुपम खेर (फोटो- सोशल मीडिया)
कादर खान और अनुपम खेर (फोटो- सोशल मीडिया)

Advertisement

Kader Khan Last Interview एक्टर कादर खान हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज नामों में से एक हैं. भले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग के कायल आज भी हैं और हमेशा रहेंगे. कादर को कभी उनकी शानदार अदाकारी के लिए बड़े सम्मान से नवाजा नहीं गया. इस बात की शिकायत उन्होंने तब की थी जब 2016 में अनुपम खेर को पद्मश्री मिला था. उस समय कादर खान का एक बयान चर्चा में आ गया था.   

एक सवाल के जवाब में कादर खान ने आईएएनएस से कहा था, "ये अच्छा है कि उन्होंने मुझे पद्मश्री नहीं दिया. मैंने मेरी जिंदगी में कभी चापलूसी नहीं की और कभी नहीं करूंगा. अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी (प्रधान मंत्री) की चापलूसी करने के अलावा किया क्या है? मैं सरकार द्वारा उन्हें अवॉर्ड देने के फैसले का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन जानना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है, जो अवॉर्ड दिया जा रहा है. मुझमें कहां कमी रह गई.'' कादर-अनुपम ने 'सूर्यवंशम’ समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है. 

Advertisement

कभी नहीं लौटेंगे कादर खान: इन 10 मशहूर संवादों को भुलाना मुश्किल

बता दें कि कादर खान का 81 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया. उनका कनाडा में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर है. पूरा बॉलीवुड सदमे में है. तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.  

गोव‍िंदा संग जमी कादर खान की जोड़ी, ये हैं 5 यादगार कॉमेडी सीन

अनुपम खेर ने सीनियर एक्टर के निधन के बाद एक इमोशनल वीडियो साझा कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने वीडियो में कहा है, "कादर साहब के जाने का मुझे बहुत दर्द है. मैंने उनके साथ बहुत सारी फिल्में की हैं. वो मेरे सीनियर थे. कादर खान से मुझे जिंदगी और फिल्मों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला."

"उन्होंने कई टॉपिक्स पर महारत हासिल की हुई थी. हमारे देश ने एक महान कलाकार और बहुत खूबसूरत इंसान को खोया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."

Advertisement
Advertisement