scorecardresearch
 

बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में होगा कादर खान का इलाज

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे जाने माने दिग्गज एक्टर कादर खान का इलाज बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में होगा. फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की निर्देशक फौजिया अर्शी ने इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisement
X
Kadar Khan
Kadar Khan

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे जाने माने दिग्गज एक्टर कादर खान का इलाज बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में होगा. फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की निर्देशक फौजिया अर्शी ने इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisement

बुधवार को अर्शी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की टीम ने कादर खान साहब के स्वस्थ होने की जिम्मेदारी ली है, इसलिए फिल्म के निर्माता संतोष भारतीय और मैं उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि ले जा रहे हैं.' अर्शी ने कहा, 'बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि में इलाज के लिए दिल से कादर खान का स्वागत किया है. हम सब कादर साहब से प्यार करते हैं, इसका एहसास उन्हें भी होगा.'

'हो गया दिमाग का दही' के साथ ही कादर खान 'हेरा फेरी 3' में भी दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement