scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी से इंस्पायर है दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के शो की कहानी?

रोमांटिक शो कहां हम कहां तुम में दीपिका कक्कड़ मुख्य भूमिका निभाएंगी. शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड है. खबरें हैं कि शो की कहानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लवस्टोरी से इंस्पायर है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित- श्रीराम नेने- दीपिका कक्कड़
माधुरी दीक्षित- श्रीराम नेने- दीपिका कक्कड़

Advertisement

स्टार प्लस पर रोमांटिक ड्रामा 'कहां हम कहां तुम' शुरू होने वाला है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी. करण वी ग्रोवर उनके अपोजिट रोल में हैं. शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड है. अब ऐसी खबरें हैं कि शो की कहानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लवस्टोरी से इंस्पायर है.

दरअसल, शो में दीपिका सोनाक्षी नाम की एक फेमस एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं और करण वी ग्रोवर एक सर्जन का. इसलिए ऐसी अटकलें हैं कि शो की कहानी माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लव स्टोरी से इंस्पायर है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

शो में दिखाया जाएगा कि कैसे दो अलग-अलग स्ट्रीम के लोग एक साथ आते हैं और प्यार कर बैठते हैं. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में सैफ अली खान ने इसे नैरेट किया है. प्रोमो में, सोनाक्षी और रोहित डेट पर जाते हैं. दोनों साथ में टाइम स्पेंड करना चाहते हैं लेकिन अपने काम के चलते दोनों को जाना पड़ता है. 17 जून से शो को रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि दीपिका कक्कड़ को अपने किरदार के लिए वजन कम करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने वजन घटाने के बारे में खुलासा किया. दीपिका ने कहा, "जिस पल संदीप ने मुझे नरेशन दिया स्टोरी ने मुझे उसी पल क्लिक किया. सोनाक्षी को कनेक्ट करना आसान था क्योंकि मैं खुद एक टीवी एक्ट्रेस हूं और मैंने दूसरी बार सोचे बिना ही हामी भर दी."

Advertisement
Advertisement