हाल ही में डेंगू का शिकार हुई विद्या बालन को डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन अब बीमारी से धीरे-धीरे ठीक हो रहीं विद्या अपने इस खाली समय का इस्तेमाल कमला दास की बायोपिक फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी के लिए कर रही हैं.
लेखक और मलयालम कवयित्री कमला दास की भूमिका को मलयालम फिल्म 'आमी' में निभाने की इन दिनों विद्या तैयारियां कर रही हैं.
'डर्टी पिक्चर' में अपनी अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ दूसरे कई पुरस्कार जीतने के बाद विद्या फिर एक बार बोल्ड बायोपिक के लिए तैयार हो रही है. विवादास्पद लेखिका कमला दास पर बन रही यह फिल्म दो भाषाओं में होगी.
विद्या, एक्ट्रेस श्रीधन्या से मलयालम सीखने के अलावा, मलयालम लेखिका कमला दास द्वारा लिखी किताबें पढ़ने में और उनकी जीवनी के बारे में ज्यादा जानने पर ध्यान दे रही हैं. कमला दास को ज्यादा जानने के लिए वॉइस नोट्स और फोन के जरिए विद्या रोज मलयालम सीखने की भी कोशिश कर रही हैं.
कमला दास उर्फ कमला सुरैय्या,‘फिमेल सेक्सयूएलिटी’ से जुड़े खुले विचारों के लिए और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती थीं.