scorecardresearch
 

तबीयत में सुधार आते ही ये क्या कर रही हैं विद्या बालन...

लेखक और मलयालम कवयित्री कमला दास की भूमिका को मलयालम फिल्म 'आमी' में निभाने की इनदिनों विद्या तैयारियां कर रही हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

हाल ही में डेंगू का शिकार हुई विद्या बालन को डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन अब बीमारी से धीरे-धीरे ठीक हो रहीं विद्या अपने इस खाली समय का इस्तेमाल कमला दास की बायोपिक फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी के लिए कर रही हैं.

लेखक और मलयालम कवयित्री कमला दास की भूमिका को मलयालम फिल्म 'आमी' में निभाने की इन दिनों विद्या तैयारियां कर रही हैं.

'डर्टी पिक्चर' में अपनी अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ दूसरे कई पुरस्कार जीतने के बाद विद्या फिर एक बार बोल्ड बायोपिक के लिए तैयार हो रही है. विवादास्पद लेखिका कमला दास पर बन रही यह फिल्म दो भाषाओं में होगी.

विद्या, एक्ट्रेस श्रीधन्या से मलयालम सीखने के अलावा, मलयालम लेखिका कमला दास द्वारा लिखी किताबें पढ़ने में और उनकी जीवनी के बारे में ज्यादा जानने पर ध्यान दे रही हैं. कमला दास को ज्यादा जानने के लिए वॉइस नोट्स और फोन के जरिए विद्या रोज मलयालम सीखने की भी कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

कमला दास उर्फ कमला सुरैय्या,‘फिमेल सेक्सयूएलिटी’ से जुड़े खुले विचारों के लिए और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती थीं.

Advertisement
Advertisement