scorecardresearch
 

'काइ पो चे' में दिखेंगे पर्दे के पीछे के भी दृश्य

आने वाली फिल्म 'काइ पो चे' के नायक सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार यादव और अमित साध ने फिल्म में अभिनय के अलावा पर्दे के पीछे के कुछ खास दृश्यों का निर्देशन भी किया है. फिल्म की डीवीडी में इन दृश्यों को भी शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X

आने वाली फिल्म 'काइ पो चे' के नायक सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार यादव और अमित साध ने फिल्म में अभिनय के अलावा पर्दे के पीछे के कुछ खास दृश्यों का निर्देशन भी किया है. फिल्म की डीवीडी में इन दृश्यों को भी शामिल किया जाएगा.

Advertisement

फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने बताया कि तीनों कलाकारों में फिल्म के दौरान अच्छी दोस्ती हो गई है. उन्होंने अपनी दोस्ती से सम्बंधित दृश्यों को फिल्माने का फैसला किया. ये लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.

उन्होंने बताया कि खास दृश्यों को फिल्माने के निर्देशन और संपादन का कार्य उन तीनों ने ही किया है. शूटिंग के दौरान तीनों पूरे समूह की जान होते थे. कोई नहीं सोच सकता था कि सेट पर वे किसी के भी साथ कब क्या कर बैठेंगे.

फिल्म 'काइ पो चे' विश्वविख्यात लेखक चेतन भगत के उपन्यास 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' का फिल्मी रूपांतरण है. फिल्म इस साल 22 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है.

Advertisement
Advertisement