scorecardresearch
 

सचिन संग गाना चाहते हैं कैलाश खेर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के बाद अब गायक कैलाश खेर कहते हैं कि वह क्रिकेट जगत की इस मशहूर हस्ती के साथ गाना चाहते हैं.

Advertisement
X
कैलाश खेर ने सचिन के लिए गाया गाना
कैलाश खेर ने सचिन के लिए गाया गाना

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के बाद अब गायक कैलाश खेर कहते हैं कि वह क्रिकेट जगत की इस मशहूर हस्ती के साथ गाना चाहते हैं. कैलाश की 'सचिन एंथम' सचिन को उनकी ओर से एक श्रद्धांजलि है. सचिन ने अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उनके करियर का यह अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुआ.

Advertisement

सचिन के संन्यास लेने के फैसले की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि सचिन संन्यास ले रहे हैं. अब उनके पास क्रिकेट के अलावा अपनी पसंद के अन्य कामों को करने का भी वक्त होगा.'

कैलाश ने कहा, 'हो सकता है कि वह गाएं और यदि ऐसा होता है तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा. यदि ऐसा होता है, तो वह मजेदार होगा.'

'सचिन एंथम' का वीडियो कैलाश के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

कैलाश ने सचिन की सादगी की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो क्रिकेट के प्रशंसक नहीं हैं लेकिन सचिन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके बारे में आप कह सकते हैं 'एक और अकेला' और सचिन ऐसे ही व्यक्ति हैं. वह न केवल अद्भुत खिलाड़ी हैं बल्कि अद्भुत इंसान भी हैं.'

Advertisement
Advertisement