सूफी अंदाज में गाने वाले गायक कैलाश खेर का कहना है कि हॉलीवुड में उनका काम करने का कोई इरादा नहीं है.
हाल ही में अमेरिका से सफल कार्यक्रम पेश कर लौटे कैलाश खेर का कहना है कि पश्चिम के श्रोता भरतीय गायकों को सुनना पसंद करते हैं, लेकिन हमारी शैली (कैलाश खेर) हॉलीवुड के मिजाज के अनुकूल नहीं है.
खेर ने बताया, ‘‘ट्वाइलाइट डांस सीरीज के लिये सांता मोनिका में शो करना एक अलग तरह का विशेष अनुभव है, क्योंकि वहां पर आप ऐसे समूह से मुखातिब होते हैं, जो बिल्कुल ही अलग है. उन्होंने बताया कि जब मैंने वहां बम लहरी गाया, तो श्रोता मानो पागल ही हो गये. संगीत-समारोह इस कदर सफल रहा कि मुझे वहां फिल्मों में भी गाने का भी प्रस्ताव मिला.’’ हलांकि कैलाश खेर ने इस प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. सात महीने पहले ही कैलाश पिता बने हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम कबीर रखा है.