कायनात अरोड़ा 'ग्रैंड मस्ती' फिल्म से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं. उनका खुद का कहना है फिल्म की शूटिंग के दौरान वे चोरी करती रही हैं. हालांकि चोरी भोजन की ही होती थी.
फिल्म की शूटिंग के दौरान कायनात के साथी कलाकारों विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका और रितेश देशमुख की बीवी जेनेलिया हर रोज सेट पर घर का बना हुआ खाना लेकर आती थीं. इसी दौरान कायनात की दोस्ती इन दोनों स्टार्स की बीवियों से हो गई. कायनात घर के बने खाने की बेहद शौकीन हैं.
कायनात कहती है, 'मजे की बात तो यह है मुझे घर का बना खाना बेहद पसंद है और मुझे पता था कि विवेक का खाना घर से आता है तो मैं लगातर तीन दिन तक विवेक का डिब्बा चुराती रही. उनका सारा खाना खा लेती थी. विवेक को तीन दिन तक तो पता ही नहीं चला कि उनका डिब्बा कौन उड़ा ले जा रहा है. आखिरकार विवेक को पता चल ही गया कि यह कोई और नहीं बल्कि मैं थी.' इसे कहते हैं चालू हीरोइन.