साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को हाल ही में पब्लिकली अजीबोगरीब घटना का सामना करना पड़ा. फिल्म कवचम (Kavacham) के टीजर लॉन्च पर उनके को-स्टार छोटा के नायडू ने उन्हें जबरन किस किया.
दरअसल, सोमवार को हैदराबाद में फिल्म कवचम के टीजर लॉन्च के मौके पर काजल मूवी से जुड़े लोगों का धन्यवाद कर रही थीं. तभी उन्होंने को-स्टार छोटा के नायडू का नाम लिया. एक्टर स्टेज पर काजल को गले मिले और उनकी गर्दन पर किस किया.
को-एक्टर की हरकत देख एक सेकंड के लिए काजल भी चौंक गईं. लेकिन उन्होंने मामले की नजाकत को देखते हुए कोई रिएक्ट नहीं किया. टीजर लॉन्च के दौरान हुए इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाद में छोटा के नायडू ने अपनी हरकत पर सफाई दते हुए बताया कि क्यों उन्होंने एक्ट्रेस को किस किया था. वे कहते हैं, ''इससे पहले काजल ने मेरहीन पीरजादा को किस किया था. थामन ने मुझसे कहा था कि मैं ये नहीं कर सकता. मैं ये क्यों नहीं कर सकता? इस वजह से मैंने उन्हें किस किया.'' बता दें, काजल कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने रोहित शेट्टी की मूवी सिंघम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.