scorecardresearch
 

मैडम तुसाद में होगा काजल अग्रवाल का स्टैचू, बनीं साउथ की पहली एक्ट्रेस

दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक हैप्पी न्यूज शेयर की है. काजल पहली साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस बनने जा रही हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा.

Advertisement
X
काजल अग्रवाल सोर्स इंस्टाग्राम
काजल अग्रवाल सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक हैप्पी न्यूज शेयर की है. काजल पहली साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस बनने जा रही हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा. काजल इस खबर से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट्स शेयर किए हैं.

काजल ने मैडम तुसाद बॉक्स में एक फोटो शेयर की है और लिखा, मैडम तुसाद सिंगापुर में अपने स्टैचू को लेकर बेहद उत्साहित हूं. 5 फरवरी 2020 को सिंगापुर में उनका स्टैचू लगने जा रहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, एक फिल्मस्टार के अनूठे अनुभव को मैं आपसे शेयर करुंगी जब मेरा वैक्स स्टैचू रिलीज होगा. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, मुझे याद है कि मैं मैडम तुसाद म्यूजियम में एक बच्चे के तौर पर गई थी और मैं वहां मौजूद बड़ी-बड़ी हस्तियों के स्टैचू को देखकर बेहद खुश होती थी. आज उनके बीच अपने आपको पाकर गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने इसके अलावा एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फेक आईबॉल्स के साथ देखी जा सकती हैं. ये आईबॉल्स इस स्टैचू में इस्तेमाल होगीं.

Advertisement

View this post on Instagram

This feels like a fabulous culmination so far and a great way to start the new decade on a good note.. the insane hours of hard work and personal sacrifices, all feel worth it.. forever thankful to have all of you by my side.. this ones for each one of you! 💕

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

View this post on Instagram

Excited and honoured to unveil my very own wax figure at Madame Tussauds Singapore! On the 5th of February 2020 , I will be @mtssingapore in the Ultimate Film Star Experience to introduce my figure, stay tuned! #MadameTussaudsSG #UltimateFilmStarExperience #KajalMadameTussauds

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

बॉलीवुड के कई स्टार्स के हैं मैडम तुसाद म्यूजियम में स्टैचू

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के स्टैचू दुनिया के अलग-अलग मैडम तुसाद म्यूजियम्स में लगे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम लंदन में हैं वही काजोल के अलावा साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू और प्रभास जैसे सितारों के भी मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैचू लग चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement