दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक हैप्पी न्यूज शेयर की है. काजल पहली साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस बनने जा रही हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा. काजल इस खबर से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट्स शेयर किए हैं.
काजल ने मैडम तुसाद बॉक्स में एक फोटो शेयर की है और लिखा, मैडम तुसाद सिंगापुर में अपने स्टैचू को लेकर बेहद उत्साहित हूं. 5 फरवरी 2020 को सिंगापुर में उनका स्टैचू लगने जा रहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, एक फिल्मस्टार के अनूठे अनुभव को मैं आपसे शेयर करुंगी जब मेरा वैक्स स्टैचू रिलीज होगा. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, मुझे याद है कि मैं मैडम तुसाद म्यूजियम में एक बच्चे के तौर पर गई थी और मैं वहां मौजूद बड़ी-बड़ी हस्तियों के स्टैचू को देखकर बेहद खुश होती थी. आज उनके बीच अपने आपको पाकर गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने इसके अलावा एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फेक आईबॉल्स के साथ देखी जा सकती हैं. ये आईबॉल्स इस स्टैचू में इस्तेमाल होगीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड के कई स्टार्स के हैं मैडम तुसाद म्यूजियम में स्टैचू
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के स्टैचू दुनिया के अलग-अलग मैडम तुसाद म्यूजियम्स में लगे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम लंदन में हैं वही काजोल के अलावा साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू और प्रभास जैसे सितारों के भी मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैचू लग चुके हैं.