विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम मोदी' कई कारणों से विवाद में चल रही है. फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद तो है ही, इस फिल्म की रिलीज़ डेट पर काफी विवादों के बाद फाइनल हो पाई है. अब ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी.
काजोल अग्रवाल कुछ चुनिंदा सितारों में से हैं जिन्होंने विवेक को इस फिल्म के लिए समर्थन दिया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा - वाह विवेक. ये बेहतरीन है. मैं इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं. पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मैं निश्चिंत हूं कि ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Whoa!! Vivek!! This Looks incredible. 🙌🏻 Cannot wait to watch.. good luck to the entire team, I’m sure this is going to excel 👍🏻👌🏻❤️
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) April 6, 2019
विवेक ने एक इमोशनल पोस्ट में कहा कि काजोल मैं आपके समर्थन से अभिभूत हूं. एक ऐसे समय में जब हम अपनी फिल्म को रिलीज़ कराने के लिए लड़ रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बाकी लोग भी हमारा समर्थन करते.
गौरतलब है कि पहले फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. फिर इसकी रिलीज की तारीख बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया. फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल की गई थी हालांकि कई लोगों ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनावों से महज कुछ दिनों पहले इसे रिलीज कर बीजेपी के माहौल में पक्ष बनाने की कोशिश है. फिर अचानक ही दूसरी बार निर्माताओं ने रिलीज डेट बदल दी. कहा गया कि 12 अप्रैल की पुरानी डेट पर ही पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज किया जाएगा. अब आखिरकार फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी.Thank you so much @MsKajalAggarwal I’m so touched by your support! At a time like this when we are fighting to release our film, I wish more people from our fraternity showed their support.... https://t.co/yOnpXbvqeF
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 6, 2019
इससे पहले फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल प्ले कर रहे विवेक ओबेरॉय ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, 'यह एक आजाद मुल्क है और मुझे एक फिल्म बनाने की और इसे रिलीज करने की इजाजत है. मुझे हैरत है कि नगमा जैसे लोग जो इसी इंडस्ट्री से आते हैं वो भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. नगमा मेरी सीनियर हैं और वो इस का आगे आकर सपोर्ट नहीं कर रही हैं कि इस फिल्म को रिलीज किए जाने की अनुमति मिलनी चाहिए'
View this post on Instagram