काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-पहचान चेहरा बन गई हैं. उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट हैं. इस समय काजल अग्रवाल बॉलीवुड फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक 'पेरिस पेरिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वे कंगना रनोट वाली भूमिका करेंगी. इसके अलावा एक और प्रोजेक्ट उनके पास बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, काजल अग्रवाल एक फिल्म में रावण की बहन शूर्पणखा का किरदार निभा सकती हैं. ये फिल्म अनटाइटल्ड फिल्म में रामायण की कहानी को रावण की बहन शूर्पणखा के एंगल से दिखाया जाएगा.
'बाहुबली 3' में काम करने के लिए सब कुछ छोड़ सकती है ये एक्ट्रेस
इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मकार एचआर भार्गव निर्देशित करेंगे. इस बड़े बजट में बनाया जाएगा. रामायण के विभिन्न रूपों में शूर्पनखा की कहानी अलग अलग तरीके से कही गई है. इस किरदार पर ज्यादा रोशनी नहीं डाली गई है. इसी को देखते हुए निर्माताओं ने शूर्पनखा के किरदार को एक्सप्लोर किया है.