फिल्म निर्देशक मधुरीता आनंद की अगली फिल्म 'कजरिया' कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर जंतर मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जारी किया गया. ये सामाजिक कार्यकर्ता अतीत में कई महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलनों के गवाह रह चुके हैं.
अन्य फिल्मों से अलग सोमवार एक कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया. मधुरीता आनंद ने महिला सशक्तिकरण पर कई फिल्में बनाई हैं. उन्होंने ने कहा, 'कोई भी चीज जो महिलाओं के लिए बुरी है वह पुरुषों के लिए भी बुरी है. इसलिए यह एक जहरीला वातावरण पैदा कर रही है.'
'कजरिया' एक शक्तिशाली फिल्म है, जो भावुक महिला द्वारा निर्देशित है. उन्होंने बताया कि भारत में पांच करोड़ से अधिक लड़कियों का गायब होना शर्मनाक है. निर्माताओं ने कन्या भ्रूण हत्या पीड़ितों के लिए मोमबत्तियां जलाई. फिल्म 'कजरिया' दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गई.
फिल्म की कहानी अलग-अलग पृष्ठभूमि की दो महिलाओं पर आधारित है, जिसमें से एक गांव में रहती है और उसका काम बच्चियों को मारना है, यह किरदार मीना हुड्डा निभा रही हैं. जबकि दूसरी नई दिल्ली से पत्रकार है, जिसका किरदार अभिनेत्री रिद्धिमा सूद निभा रही हैं. फिल्म चार दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...