अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा वक्त के साथ बड़ी हो रही है. 11 साल की न्यासा इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर खासा ऐक्टिव रहती है.
न्यासा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक तस्वीर डाली है. इस तस्वीर को देखकर आपको न्यासा में उनकी मां काजोल का अक्स साफ नजर आएगा. न्यासा की आखें काजोल की तरह ही बड़ी हैं और बाल भी लंबे हैं. इस तस्वीर में न्यासा काफी सीरियस दिख रही है, जाहिर है वो पढ़ाई में काफी तेज है और एक अच्छी तैराक भी है.
न्यासा का जन्म साल 2003 में हुआ था. न्यासा के जन्म के बाद काजोल फना, यू मी और हम, माय नेम इज खान, वी आर फैमिली और टूनपुर का सुपरहीरो जैसी चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आई.
फिल्मों से दूरी बनाए जाने के बाद उठ रहे सवालों पर काजोल ने एक बार कहा था, 'फिलहाल मेरे बच्चों को मेरी जरूरत है. मैनें उन्हें इसलिए पैदा नहीं किया कि मैं उन्हें छोड़ कर काम पर चली जाऊं. मैं अपने बच्चों को बड़े होते हुए देखना चाहती हूं.'
काजोल और अजय देवगन का एक चार साल का बेटा भी है जिसका नाम युग देवगन है.