scorecardresearch
 

बड़ी हो रही हैं काजोल और अजय की बेटी न्यासा

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा वक्त के साथ बड़ी हो रही है. 11 साल की न्यासा इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर खासा ऐक्टिव रहती है.

Advertisement
X
न्यासा ने ये तस्वीर फेसबुक पर शेयर की
न्यासा ने ये तस्वीर फेसबुक पर शेयर की

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा वक्त के साथ बड़ी हो रही है. 11 साल की न्यासा इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर खासा ऐक्टिव रहती है.

Advertisement

न्यासा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक तस्वीर डाली है. इस तस्वीर को देखकर आपको न्यासा में उनकी मां काजोल का अक्स साफ नजर आएगा. न्यासा की आखें काजोल की तरह ही बड़ी हैं और बाल भी लंबे हैं. इस तस्वीर में न्यासा काफी सीरियस दिख रही है, जाहिर है वो पढ़ाई में काफी तेज है और एक अच्छी तैराक भी है.

न्यासा का जन्म साल 2003 में हुआ था. न्यासा के जन्म के बाद काजोल फना, यू मी और हम, माय नेम इज खान, वी आर फैमिली और टूनपुर का सुपरहीरो जैसी चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आई.

फिल्मों से दूरी बनाए जाने के बाद उठ रहे सवालों पर काजोल ने एक बार कहा था, 'फिलहाल मेरे बच्चों को मेरी जरूरत है. मैनें उन्हें इसलिए पैदा नहीं किया कि मैं उन्हें छोड़ कर काम पर चली जाऊं. मैं अपने बच्चों को बड़े होते हुए देखना चाहती हूं.'

Advertisement

काजोल और अजय देवगन का एक चार साल का बेटा भी है जिसका नाम युग देवगन है.

Advertisement
Advertisement