हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान ने ईमानदारी से एक बात कुबूल करते हुए कहा कि वह और उनकी को-एक्ट्रेस काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं.
शाहरुख ने काजोल के साथ डांस के कुछ सीन शूट किए, जिसके बाद उनका यह कुबूलनामा सामने आया. शाहरूख ने ट्वीट किया, 'काम से ज्यादा मुझे कुछ पसंद नहीं. इससे भी बढि़या रहा काजोल के साथ रात में डांस की शूटिंग करना. हम दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं. ईमानदारी से स्वीकार कर रहा हूं.'
There’s nothing I like more than working. A dancing nite with Kajol even better.V r the worst best dancers in the world!!! Honest
confession
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 14, 2015
काजोल और शाहरुख खान ने 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. वे दोनों पांच साल के बाद एक बार फिर रूपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे.
दिलवाले में वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
इनपुट: भाषा