scorecardresearch
 

'वी आर फैमिली' में काजोल-करीना आमने-सामने

संजीदा एक्ट्रेस काजोल और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना के बीच जल्द ही टक्कर होने वाली है. जी हां, जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म 'वी आर फैमिली' में काजोल-करीना आमने सामने हैं.

Advertisement
X

Advertisement

संजीदा एक्ट्रेस काजोल और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना के बीच जल्द ही टक्कर होने वाली है. जी हां, जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म 'वी आर फैमिली' में काजोल-करीना आमने सामने हैं. अब सबकी निगाहें करीना और काजोल पर टिकी हैं कि दोनों में से किसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा.

ग्लैमरस करीना और बिंदास काजोल दोनों ही दर्शकों के दिल पर राज़ करती हैं. फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म 'वी आर फैमिली' में दोनों हसीनाएं एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी.

फिल्म क्रिटिक्स अनुज मानते हैं कि दोनों को इस फिल्म में एक्टिंग दिखानी है. इस फिल्म में हसीना वाला फैक्टर नहीं है, इसलिए दोनों में कड़ी टक्कर होगी.

काजोल और करीना इससे पहले एक साथ करन जौहर की ही फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' में एक साथ आ चुकी हैं. वी आर फैमिली ‘स्टेप मॉम’ की हिंदी रीमेक है.

Advertisement

‘स्टेप मॉंम’ में जुलिया रॉबर्ट्स वाला किरदार करीना कपूर निभी रही है तो जाहिर है करीना से उम्मीद कुछ ज्यादा ही हैं.

फिल्म क्रिटिक्स अनुज मानते हैं कि पहले करीना म्चोयर नहीं थी लेकिन अब वह नम्बर वन पर हैं तो जाहिर है उनसे दर्शकों को ही नहीं बल्कि पूरे फिल्म जगत को उम्मीदें हैं.

एक तरफ जहां माई नेम इज खान के बाद काजोल की फिल्म रिलीज हो रही है. वहीं करीना भी थ्री इडियट के बाद एक बार फिर कामयाबी का स्वाद चखना चाहती हैं. ऐसे में दो बड़ी हसीनाओं का एक साथ एक फिल्म में दिखाना वाकई दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement