scorecardresearch
 

अपने नए प्रोडक्‍शन हाउस के ऑफिस में तनीषा और काजोल ने करवाई पूजा

'बिग बॉस' फेम तनीषा मुखर्जी ने अपनी बहन काजोल, मां तनुजा और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर मुंबई में अपने घर में पूजा का आयोजन किया. यह पूजा हाल ही में लॉन्‍च हुए उनके प्रोडक्‍शन हाउस के ऑफिस के शुभारंभ के लिए रखी गई. इस ऑफिस को तनीषा संभालेंगी.

Advertisement
X
Tanisha, Tanuja and Kajol
Tanisha, Tanuja and Kajol

'बिग बॉस' फेम तनीषा मुखर्जी ने अपनी बहन काजोल , मां तनुजा और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर मुंबई में अपने घर में पूजा का आयोजन किया. यह पूजा हाल ही में लॉन्‍च हुए उनके प्रोडक्‍शन हाउस के ऑफिस के शुभारंभ के लिए रखी गई. इस ऑफिस को तनीषा संभालेंगी.

Advertisement

घर के पहले फ्लोर पर आयोजित इस पूजा में अजय देवगन की मां वीना भी शामिल हुईं. अजय इस पूजा का हिस्‍सा नहीं बन पाए क्‍योंकि वह विदेश में अपनी फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इस मौके पर तनीषा ने कहा, 'यह शुभारंभ है, इस साल हम अपनी पहली फिल्‍म बनाने की भी योजना बना रहे हैं, ज‍िसमें काजोल भी होंगी. इसके अलावा मुझे इस इंडस्‍ट्री का काफी एक्‍सपीरियंस है, मेरी बहना करीब 25 साल से इस इंडस्‍ट्री में काम कर रही हैं और मेरी मां 50 साल तक इससे जुड़ी रही हैं.'

Advertisement
Advertisement