पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के मुद्दे पर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा नजर आ रहा है. हाल ही में अजय देवगन ने कहा था कि ऐसे माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा और अब अजय के इस बयान को उनकी पत्नी काजोल का समर्थन मिल गया है.
काजोल ने ट्विटर पर लिखा है कि अपने पति के सही फैसले लेने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. अजय ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था, 'वो किसी पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे. अजय ने ये भी कहा कि 'शिवाय ' के पाकिस्तान में रिलीज ना होने का मुझे कोई अफसोस नहीं है. ये समय देश के साथ खड़े होने का है.'
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं बॉलीवुड सितारे
जब अजय से पूछा गया कि वो अब कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे तो इस पर अजय ने कहा, 'इस हालात में काम नहीं करूंगा. इस पर मैं बहुत स्पष्ट हूं. आप सबसे पहले भारतीय हैं.'
अपने इंटरव्यू के बाद हो रहे विवाद पर उन्होंने ट्विटर पर कहा कि 'पहले मेरा पूरा इंटरव्यू देख लें, आपको पता चल जाएगा कि मैंने अपने किसी दोस्त के खिलाफ नहीं बोला है.'So proud of my husband for taking a non political and absolutely correct stand . @ajaydevgn #ProudIndian
— Kajol (@KajolAtUN) October 7, 2016
Guys, pls stop the infighting & watch the whole interview. You will see that I haven't spoken against any of my friends.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 7, 2016