scorecardresearch
 

बहुत क्‍यूट है शाहरुख का बेटा अबराम: काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अपने दोस्त अभिनेता शाहरुख का नवजात बच्चा अबराम बहुत सुंदर लगा. इस बच्चे को एक सरोगेट मां ने 27 मई को जन्म दिया था.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अपने दोस्त अभिनेता शाहरुख का नवजात बच्चा अबराम बहुत सुंदर लगा. इस बच्चे को एक सरोगेट मां ने 27 मई को जन्म दिया था.

Advertisement

काजोल ने गुरुवार को एक समारोह में संवाददाताओं को बताया, 'मैंने शाहरुख को खुद बधाई दी और मैं बच्चे से भी मिली. वह बहुत सुंदर है. मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा उसके साथ है.'

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'गुप्त', 'कुछ कुछ होता है' और 'फना' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने वाली काजोल ने अजय देवगन के साथ शादी और फिर बच्चे हो जाने के बाद खुद को फिल्मों से अलग कर लिया था.

वे साल 2010 में करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'वी आर फैमिली' में नजर आई थीं. काजोल अब दोबारा फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन वे एक सही ऑफर के इंतजार में हैं.

काजोल ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं और अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रही हूं. अगर मैं कोई फिल्म करती हूं तो मेरे पास उसे करने की एक बढ़िया वजह भी होनी चाहिए क्योंकि मैं अपने बच्चों को पीछे नहीं छोडूंगी. फिल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए.'

Advertisement

काजोल के दोस्त और फिल्मकार करण जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' के जरिए अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं. काजोल ने उनके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. वह बेहतरीन निर्देशक हैं और उम्मीद है कि वे उतने ही अच्छे अभिनेता भी होंगे.'

Advertisement
Advertisement