Kajol play Ajay Devgn wife in film Taanaji बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन जल्द ही पीरियड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो मराठा योद्धा के रोल में दिखाई देंगे. लेकिन इस फिल्म में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा, वो है काजोल की एंट्री. रिपोर्ट्स के मुताबिक रियल लाइफ कपल अजय देवगन-काजोल इस फिल्म में पति-पत्नी का रोल निभाएंगे.
अजय देवगन जल्द ही फिल्म सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाएंगे. अजय देवगन फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में काजोल अजय देवगन की पत्नी का रोल निभा सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में काजोल ने एक क्लासिकल गाना शूट किया है, जिसकी शूटिंग दिसंबर के दौरान पूरी हुई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Pyaar To Hona Hi Tha memories ✨🧡 @kajol @ajaydevgn #kajol #ajaydevgan
काजोल संग अजय देवगन की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है. दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं, इनमें राजू चाचा, प्यार तो होना ही था, यू मी और हम जैसी फिल्में शामिल हैं. काजोल और अजय की जोड़ी को पर्दे पर देखना फैंस के लिए एक शानदार ट्रीट होगी.
Happy New Year!!! Har Har Mahadev!!! @ajaydevgn @TanhajiFilm pic.twitter.com/pcO579Ipro
— Om Raut (@omraut) January 1, 2019
इस फिल्म में 12 साल बाद अजय देवगन और सैफ अली खान भी एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. दोनों स्टार्स इसके पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में नजर आए थे. फिल्म की कहानी 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है. अजय देवगन ने साल के पहले दिन इस फिल्म का पहला पोस्टल लुक शेयर किया था. पोस्टर में अजय देवगन एक योद्धा के रोल में नजर आ रहे थे. इस फिल्म के 22 नवंबर 2019 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.