scorecardresearch
 

शाहरुख के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं काजोल

काजोल और शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरती हुई दिखाई देगी. काजोल एक बार फिर सुपरस्टार शाहरुख के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. ये जोड़ी निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'दिलवाले' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएगी शाहरुख-काजोल की जोड़ी
रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएगी शाहरुख-काजोल की जोड़ी

काजोल और शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरती हुई दिखाई देगी. काजोल एक बार फिर सुपरस्टार शाहरुख के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. ये जोड़ी निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'दिलवाले' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

हाल ही में शेट्टी ने शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी को लेकर फिल्म 'दिलवाले' बनाने का ऐलान किया था. शाहरुख और काजोल ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माइ नेम इज खान' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.

काजोल ने 'लैक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015' के दौरान कहा, "हां, मैं रोहित शेट्टी के साथ यह फिल्म कर रही हूं. मैं यकीनन शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.' काजोल बुधवार को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में शिरकत करती नजर आई थीं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement