कालोज लगभग 2 दशक बाद तमिल फिल्मों की तरफ लौंट रही हैं. खबर है की काजोल धनुष की फिल्म से वापसी करेंगी. फिल्म 'वैल्ला ईल्ला पट्टाथारी' जोकि धनुष की हिट फिल्मों में से एक है, के रीमेक में काजोल एक महत्वपू्र्ण रोल में नजर आएंगी. अब खबर है की काजोल शूटिंग के लिए तैयार है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी.
आमिर ने बताया, 'दंगल' में रजनीकांत क्यूं नहीं दे रहे अपनी आवाज
काजोल ने ट्वीट किया कि उन्होंने फिल्म 'वैल्ला ईल्ला पट्टाथारी 2 'के लिए पहला फोटोशूट करवाया जिसमें वो फिल्म के एक्टर धनुष और निर्देशक सौन्दर्या रजनीकांत के साथ दिख रही हैं.
Finally 1st day photoshoot! #backtotamilafter20yrs#thenewteam pic.twitter.com/xSFtj7TBZn
— Kajol (@KajolAtUN) December 17, 2016
काजोल की पिछली तमिल फिल्म 1997 में आई थी जिसमें उन्होंने अरविंद स्वामी और प्रभु देवा के साथ काम किया था. फिल्म का नाम था 'मिनसारा कानावू' जिसे कॉलीवुड में काफी पसंद किया गया. 'मिनसारा कानावू' बड़ी हिट रही और ए आर रहमान के गानों ने कई आवार्ड जीते.
रामगोपाल वर्मा ला सकते हैं अम्मा और शशिकला के रिश्तों पर बनी फिल्म, फिल्म का टाइटिल भी बताया
फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर कोई बड़ी खबर नहीं आई है. लेकिन काजोल एक बार फिर अपनी एक्टिंग और डांस से कॉलीवुड में सबका दिल जीतना चाहती हैं.