scorecardresearch
 

OMG! काजोल ने पोस्ट की ऐसी फोटो, बेटी देख हो गई शर्मिंदा

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसे देखकर उनकी बेटी शरमा गईं. आप भी देखें कैसी है तस्वीर...

Advertisement
X
काजोल और उनकी बेटी नायसा
काजोल और उनकी बेटी नायसा

Advertisement

काजोल ने अपनी बेटी नायसा के कहने पर ही इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अपना एकाउंट बनाया था, जहां बी-टाउन के हर एक्टर और एक्ट्रेस का एकाउंट मौजूद है.

पर इंस्टाग्राम पर भी काजोल कई बार 'सैसी मॉम' के अंदाज में नजर आ जाती हैं, जो नायसा को बिल्कुल पसंद नहीं आता.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

काजोल ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वो बेहद हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के नीचे काजोल ने कैप्शन में लिखा है 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं@nysaadevgan'

 

when I see my babies together @nysaadevgan

A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on

इस पर शर्मिंदा नायसा ने कमेंट किया कि 'मॉम, आप इतना extra क्यों बनते हो?'

बता दें कि काजोल साउथ की एक फिल्म में एक्टर धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement