काजोल ने अपनी बेटी नायसा के कहने पर ही इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अपना एकाउंट बनाया था, जहां बी-टाउन के हर एक्टर और एक्ट्रेस का एकाउंट मौजूद है.
पर इंस्टाग्राम पर भी काजोल कई बार 'सैसी मॉम' के अंदाज में नजर आ जाती हैं, जो नायसा को बिल्कुल पसंद नहीं आता.
काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर
काजोल ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वो बेहद हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के नीचे काजोल ने कैप्शन में लिखा है 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं@nysaadevgan'
इस पर शर्मिंदा नायसा ने कमेंट किया कि 'मॉम, आप इतना extra क्यों बनते हो?'
बता दें कि काजोल साउथ की एक फिल्म में एक्टर धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.