एनिमेशन फिल्म ‘माइटी राजू- रिया कॉलिंग’ के निर्माताओं ने काजोल को माइटी मॉम के अवॉर्ड से नवाजा है. काजोल को यह अवॉर्ड फिल्म की मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया.
काजोल ने माइटी मॉम बनने के बारे में कहा, ‘मैं यह तो जानती नहीं कि मैं माइटी हूं कि नहीं, लेकिन मेरे बच्चे हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता और जिम्मेदारी रहते हैं. मुझे अपने बच्चों पर गर्व है और मैं मातृत्व के एहसास का भरपूर मजा ले रही हूं. इस तरह का पुरस्कार मेरे लिए वाकई खुशी की बात है.’
जल्द ही आपको काजोल किसी फेयरनेस क्रीम के ऐड में नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड की सांवली अभिनेत्रियों में शुमार काजोल इन दिनों काफी गोरी नजर आ रही हैं.
खबरों की माने तो काजोल ने गोरे होने के लिए स्किन मेलनिन सर्जरी कराई है. 'माइटी राजू रियो कॉलिंग' ट्रेलर के लॉन्च पर पहुंची काजोल येलो टॉप में.
माइटी राजू एनिमेटेड मूवी है जिसमें चार साल के बच्चे के एडवेंचर्स हैं. फिल्म को छोटा भीम कि निर्माताओं ने बनाया है.