scorecardresearch
 

अजय-काजोल की शादी के 20 साल पूरे, बताया र‍िलेशनश‍िप की सीक्रेट

शादी की 20वीं सालगिरह पर काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अजय देवगन संग अपनी बॉन्डिंग का भी जिक्र किया है.

Advertisement
X
काजोल और अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन

Advertisement

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की उन चुनिंदा जोड़ियों में शुमार है जो प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर सुपरहिट रही है. दोनों की शादी को 20 साल हो गए हैं. दोनों ने 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी. इन 20 सालों में कपल की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली है. इस खास मौके पर काजोल ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि लंबे वक्त से चले आ रहे उनके शानदार रिलेशनशिप का राज क्या है.

काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने एक स्टोरी के फॉर्म में लिखा, आज आप क्या करना चाह रहे हैं. अजय बोले- मुझे नहीं पता कि तुम क्या करने जा रही हो. मैंने कहा- आप क्या करना चाह रहे हैं. अजय बोले- क्यों ना हम घर पर ही रहें और कुछ अच्छा फूड ऑर्डर करें. मैं कहती हूं- शानदार.

Advertisement

View this post on Instagram

Me: So what do you want to do today Ajay: I don’t know what do u want to do Me: what do u feel like Ajay: Let’s just stay in and order some good food Me : Perfect ! And they lived happily ever after in pajamas ...

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा था, "हम दोनों के रिलेशनशिप की सबसे अच्छी बात ये है कि हमने एक दूसरे से उस बारे में कभी बात नहीं की जैसे हम नहीं हैं. अगर उसको पर्सनल लाइफ के लिए थोड़ी स्पेस चाहिए तो मैंने कभी मना नहीं किया और अगर मुझे चाहिए तो उसने भी कभी इंकार नहीं किया. कई बार ऐसा होता है कि हम दोनों एक कमरे में अपना-अपना काम कर रहे होते हैं और एक दूसरे से कोई बात भी नहीं कर रहे होते हैं. मगर इसके बाद भी हम एक दूसरे को लेकर असहज महसूस नहीं करते कि हम बात नहीं कर रहे."

अजय ने आगे कहा- मैं और काजोल बहुत कूल कपल हैं. अगर आप ऐसा लहजा नहीं रखते हैं तो साथ रहना काफी मुश्किल हो जाता है. हम साथ में ऐसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं जिसमें एक दूसरे को सहजता से ये बता सकते हैं कि हमारे मन में क्या है और हम क्या चाह रहे हैं. हम चाहें घर पर हों या बाहर हों, हम ऐसे ही रहते हैं. बता दें कि इस शादी से दोनों को न्यासा और युग नाम के दो बच्चे हैं.

Advertisement

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल हाल ही में रिलीज हुई है. वहीं काजोल और अजय के एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की खबरें हैं. माना जा रहा है कि दोनों तानाजी में हसबेंड-वाइफ का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement