scorecardresearch
 

जब शाहरुख से काजोल की मिली एक्टिंग की सलाह, ऐसे किया था रिएक्ट

काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला जल्द ही रिलीज होने वाली है. मूवी में वे सिंगल मदर की भूमिका निभाएंगी.

Advertisement
X
शाहरुख-काजोल
शाहरुख-काजोल

Advertisement

काजोल बॉलीवुड की मोस्ट वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने कई बेहतरीन रोल्स कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय शाहरुख खान ने उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी.

इस बात का खुलासा खुद काजोल ने किया है. अपकमिंग फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन के दौरान काजोल ने इस वाकये का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान मैं और शाहरुख बात कर रहे थे. उन्होंने मुझे कहा- तुम्हें एक्टिंग कैसे करनी है सीखना चाहिए. तुम बतौर एक्टर स्क्रीन पर छा जाओ. मुझे ये बहुत अजीब लगा. मैंने सोचा, मैं तो इतना बेहतरीन काम कर रही हूं. ये कभी-कभी नॉनसेंस बात करते हैं.''

''लेकिन जब मैं उधार की जिंदगी मूवी की शूटिंग कर रही थी. तब मुझे लगा कि मैं इतनी हैवी फिल्म नहीं कर सकती. ऐसी फिल्में आपको थका देती हैं. मैं ये सब और नहीं करना चाहती थी.'' बता दें, शाहरुख-काजोल की आइकॉनिक जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. ये बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी है.

Advertisement

काजोल का मानना है कि 2 दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने हर रोल से कुछ ना कुछ नया सीखा है. काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला'  के निर्देशक प्रदीप सरकार हैं. ये 12 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में काजोल एक सिंगल मां और उभरती गायिका के किरदार में हैं. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement