एक्ट्रेस काजोल अपने साफगोई से भरे एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं और इंडस्ट्री में अच्छा-खासा स्टारडम देख चुकी हैं. हालांकि वे मानती हैं कि मौजूदा दौर के सितारों के साथ उनका कनेक्शन उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है जितना उनके समकालीन सितारों के साथ था. उन्होंने हाल ही में फिल्मफेयर के साथ इस बारे में बात की थी.
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में काजोल ने बताया, मुझे अपने दौर के सितारे काफी पसंद है. पिछले 10-15 सालों में कई ऐसे सितारे हुए हैं जो काफी लोकप्रिय हुए लेकिन मैं काफी ज्यादा मेसेज और चैटिंग नहीं करती हूं तो मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है. लेकिन करिश्मा, रवीना, अक्षय, आमिर, सैफ जैसे सितारों से जब भी मुलाकात होती है तो हमेशा एक अच्छी याद रहती है. हम लोग हाल चाल पूछते हैं, एक दूसरे के बारे में पूछते हैं. उनकी भी मेरे प्रति ऐसी ही फीलिंग्स होती हैं. हम भले ही सोशल मीडिया पर खास बात ना करते हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम एक दूसरे के दोस्त नहीं रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं काजोल
काजोल ने इसके अलावा अपने कमबैक के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि कि मैं जब भी कोई फिल्म करती हूं तो लोग उसे कमबैक से जो़ड़ देते हैं. मुझे लगता है कि ये मेरा 105वां कमबैक हो गया है. भले ही मेरी पिछली फिल्म दो महीने पहले आई हो लेकिन इसके बाद भी लोग इसे कमबैक बता देते हैं. मैं बस कमबैक ही कर रही हूं. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में काम कर रही हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान भी उनके साथ हैं. अजय इस फिल्म में सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं वही फिल्म में काजोल अजय की ऑनस्क्रीन पत्नी सावित्री मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगी.