scorecardresearch
 

एयरपोर्ट लुक्स पर काजोल का कमेंट, 'सुबह 6 बजे कौन इतना तैयार होता है?'

काजोल ने कहा कि 'ये बेवकूफी है. मुझे नहीं समझ आता कि कैसे कुछ एक्ट्रेसेस सुबह 6 बजे हाई हील्स में 5 किलोमीटर वॉक कर सकती हैं ? वो भी परफेक्ट बालों और मेकअप के साथ और वो भी फ्लाइट के दौरान.'

Advertisement
X
काजोल सोर्स इंस्टाग्राम
काजोल सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बीते कुछ सालों में एयरपोर्ट लुक्स और जिम लुक्स काफी लोकप्रिय हुए हैं और फैंस भी अपने फेवरेट स्टार को इन लुक्स में देखने को लेकर उत्साहित रहते हैं हालांकि एक्ट्रेस काजोल इन लुक्स की फैन नहीं है और वे हमेशा से ही एयरपोर्ट लुक्स की आलोचना करती आई हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एयरपोर्ट लुक्स को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा, 'ये बेवकूफी है. मुझे नहीं समझ आता कि कैसे कुछ एक्ट्रेसेस सुबह 6 बजे हाई हील्स में 5 किलोमीटर वॉक कर सकती हैं ? वो भी परफेक्ट बालों और मेकअप के साथ और वो भी फ्लाइट के दौरान.'

बता दें कि काजोल अपने लो मेन्टेनेंस एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर उनके पति अजय बता चुके हैं कि काजोल को महंगे आइटम्स खरीेदने का शौक नहीं है और अजय कई बार अपनी फेवरेट गाड़ी ये कहकर खरीद लेते हैं कि वे काजोल को उनके बर्थ डे पर ये गाड़ी गिफ्ट करने जा रहे हैं. अजय ने कहा था कि वे ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग में ही ज्यादातर खुश रहती हैं.

Advertisement

अजय के साथ लंबे समय बाद कर रही हैं काम

View this post on Instagram

With all the background noise the pujas are and always will be about family.... miracles do happen. #familyfirst #celebration #colourmehappy

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में काम कर रही हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान भी उनके साथ हैं. अजय इस फिल्म में सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं वही फिल्म में काजोल अजय की ऑनस्क्रीन पत्नी सावित्री मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगी.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा था 'मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने इस फिल्म के लिए मेरा मेकअप किया है और नचिकेत बार्वे ने कॉस्टूयम्स पर काम किया है. ये मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा क्योंकि इस फिल्म के साथ ही मुझे अपनी एक अलग तरह की पर्सनैलिटी देखने को मिली. हर सुबह उठने पर मुझे यही लगता था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये मैं हूं. मै अक्सर मिकी से कहती थी कि मैं बेहद खूबसूरत लग रही हूं. वही मिकी कहता था कि मैंने आपको कभी अपने बारे में ऐसी बातें कहते हुए नहीं सुना है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement