scorecardresearch
 

करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट: फिल्म के पोस्टर के बाद अब बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी लगा 'कलंक'

अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म कलंक का टीजर मंगलवार दोपहर 1 बजे रिलीज किया गया. इंटरनेट पर आते ही इस फिल्म के टीजर ने धमाल मचा दिया.

Advertisement
X
कलंक में आलिया भट्ट
कलंक में आलिया भट्ट

Advertisement

अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर कलंक का टीजर रिलीज हो चुका है. इंटरनेट पर टीजर की खूब चर्चा भी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे धमाकेदार, इमोशनल और रोंगटे खड़े कर देने वाला भी बताया. फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गया. लेकिन टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं.

पहले कुछ फैन्स ने टीजर के पोस्टर को ओम जय जगदीश के पोस्टर की कॉपी बताया अब बैकग्राउंड म्यूजिक में हेरफेर के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कलंक का म्यूजिक स्कोर बहुत दमदार है. टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक विजुअल्स को पूरा सपोर्ट करता है और सिर्फ दो ही डायलॉग्स दर्शकों के दिल में छाप छोड़ जाते हैं.

Advertisement

मगर जिस बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ हो रही है उसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि ये मशहूर अमेरिकन टीवी शो "द फ्लैश" से कॉपी किया गया है. "द फ्लैश" के म्यूजिक में हेरफेर कर उसे कलंक में इस्तेमाल किया गया है. 

View this post on Instagram

OMG I‘M SO EXCITED 🙏🏽♥️ I can‘t wait to see Varun😦 #kalank

A post shared by 𝐵𝑜𝓁𝓁𝓎𝓌𝑜𝑜𝒹 𝐿𝑜𝓋𝑒 🍃 (@bollykabira) on

View this post on Instagram

Can't wait! 🔥😫

A post shared by Bollywood (@bollysdiamond) on

View this post on Instagram

I‘m so excited 😍 @aliaabhatt @madhuridixitnene @aslisona @adityaroykapur @varundvn { Kalank }

A post shared by Bollywood Is Love ♾ (@bollyjalebi) on

करण जौहर की फिल्म में एक अमेरिकन टीवी शो का थीम बैकग्राउंड म्यूजिक कॉपी किया गया है या नहीं, हम यहां कलंक के टीजर और द फ्लैश का बैकग्राउंड स्कोर के यूट्यूब लिंक दे रहे हैं. इसे देखिए और खुद फैसला कीजिए. वैसे कलंक के मेकर्स की तरफ से बैक ग्राउंड स्कोर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें कि कलंक,करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. उनकी इस फिल्म को निर्देशित करने की बहुत इच्छा थी, लेकिन फिल्म बनाए जाने से पहले ही उनका निधन हो गया. अब पंद्रह साल बाद करण जौहर यह फिल्म बना रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी हिंदू-मुस्लिम एंगल पर आधारित है. कलंक के टीजर के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतजार है. यह भी देखना होगा कि मेकर्स की ओर से फिल्म के पोस्टर और बैकग्राउंड म्यूजिक को कॉपी किए जाने को लेकर लगे आरोपों पर कोई सफाई आती है या नहीं.

Advertisement
Advertisement