मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' बुधवार को रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 21 से 23 करोड़ की कमाई कर सकती है.
बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने के चलते फिल्म को फायदा मिल सकता है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर कलंक के टक्कर में कोई बड़ी फिल्म नहीं है. इस कारण से भी कलंक की कमाई में इजाफा होने की उम्मीदें हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, कलंक को पूरे भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ओवरसीज में फिल्म को 1300 स्क्रीन्स मिले हैं. वर्ल्डवाइड फिल्म 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कलंक 2019 की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है. बता दें कि फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
धर्मा प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक 1940 के दशक की दास्तां बयां करती है. कलंक का बैकड्रॉप हुसैनाबाद नाम के एक काल्पनिक शहर पर आधारित है. फिल्म उलझे रिश्तों की एक कहानी है. फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे संजय दत्त अपने महल में बेटे आदित्य रॉय कपूर यानी देव और बहू सोनाक्षी सिन्हा (साथ्या) संग रहते हैं. सोनाक्षी सिन्हा कैंसर से पीड़ित हैं. सोनाक्षी के पास जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं और वह चाहती हैं कि मौत के बाद उनके पति अकेले नहीं रहें. वह देव की रूप (आलिया भट्ट) से शादी करवा हैं. इसी के बाद से फिल्म में तमाम टविस्ट और टर्न्स आते हैं.