scorecardresearch
 

बॉलीवुड स्टार्स पर चढ़ा कलंक फीवर, वरुण धवन-आलिया भट्ट के गाने पर दीपवीर का डांस

फिल्म कलंक को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. लेकिन ये उत्सुकता सिर्फ फैंस में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी देखने को मिल रही है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल पर कलंक का फीवर चढ़ा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल (इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल (इंस्टाग्राम)

Advertisement

करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कलंक के लुक पोस्टर्स, टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. कलंक की कास्टिंग और लव स्टोरी बेस्ड कहानी को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. लेकिन ये उत्सुकता सिर्फ फैंस में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी देखने को मिल रही है. खासतौर पर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर पर कलंक का फीवर चढ़ा है.

वरुण धवन ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल सॉन्ग 'फर्स्ट क्लास' के सिग्नेचर स्टेप्स पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट का ये वीडियो है. वीडियो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- ''रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल आप सब सच में फर्स्ट क्लास हैं. जब कोई मेरे गाने पर नाइट में डांस करता है तो मुझे अच्छा लगता है. दिन तो कूल जाता है लेकिन रात में बात ही कुछ और है.''

Advertisement

View this post on Instagram

@ranveersingh @deepikapadukone @vickykaushal09 aap sab Saach mein #firstclass hain ❤️ I love it when people dance on my songs at night. I mean the day is also cool but night mein baat hi kuch aur hain. @aliaabhatt @kiaraaliaadvani @aslisona @adityaroykapur

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

दूसरे एक वीडियो में दीपिका-रणवीर-विक्की कौशल कलंक के सॉन्ग ''घर मोरे परदेसिया'' पर डांस कर रहे हैं. मालूम हो कि ये गाना आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. तीनों स्टार्स की डांसिंग जुगलबंदी के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

View this post on Instagram

Vicky and Deepika doing crazy steps on Ghar More Pardesiya😂💃🏻❤ They look so cute together😍 (@deepikapadukone #DeepikaPadukone @vickykaushal09 #VickyKaushal #GainViews #FilmfareAwards #GainFollowers #FollowMe)

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ❤ (@deepikapiku) on

दूसरी तरफ, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच वरुण धवन के सॉन्ग ''फर्स्ट क्लास'' पर भिड़ंत देखी गई. इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस के साथ वरुण धवन भी नजर आए. बता दें, तीनों एक्टर्स साथ में एक डांस मूवी में काम कर रहे हैं.

View this post on Instagram

When u have to fight your friends to dance on your favourite song @norafatehi @shraddhakapoor #firstclass 🕺 @remodsouza #zeemeetstseries

Advertisement

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

आलिया भट्ट और वरुण धवन की मूवी कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement