आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में ट्रेलर के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. ट्रेलर जब भी रिलीज हो, फिलहाल फिल्म के पहले गाने को लेकर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके एक बड़ा सीक्रेट रिवील कर दिया है.
प्रीतम ने रविवार को ट्वीट करके कहा, "कंलक के पहले गाने के साउंड को फिनिशिंग टच दे रहा हूं, और आलिया ने अपने कथक मूव्स से कमाल कर दिया है." यानि एक बात जो इस गाने के रिलीज होने से पहले ही सामने आ गई है वो ये है कि गाने में आलिया कथक करती नजर आएंगी. खुद प्रीतम इतने एक्साइटेड नजर हैं कि वह खुद को ट्वीट करके ये जानकारी शेयर किए बिना नहीं रह सके.
Working on the finishing touches on the sound for the first song of #kalank and @aliaa08 has killed it with her kathak moves. 👏🏼😍
— Pritam (@ipritamofficial) March 16, 2019
साथ ही प्रीतम ने ये बताकर अपने फैन्स को गाने के लिए एक्साइटेड भी कर दिया है. अब देखना ये होगा कि मेकर्स पहले फिल्म का गाना रिलीज करेंगे या इसका ट्रेलर. आलिया भट्ट के फैन्स इस ट्वीट के बाद सातवें आसमान पर हैं और इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि कलंक हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित फिल्म है जिसका बजट तकरीबन 80 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अन्य कई बड़े कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, कियारा आडवणी, कृति सेनन और संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.