करण जौहर की फिल्म 'कलंक' से माधुरी दीक्षित का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. माधुरी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों में माधुरी क्रेन पर ब्लैक कलर का आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं. उन्होंने हेवी छापा और डिजाइनर झुमके पहने हुए हैं. फिल्म कलंग इसकी मेगा स्टारकास्ट को लेकर भी सुर्खियों में है. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आएंगे.
#MadhuriDixit spotted on the sets of #Kalank! #VarunDhawan #AliaBhatt #SanjayDutt #SonakshiSinha #AdityaRoyKapur pic.twitter.com/1nTP564i6r
— Bollywood Reels (@BollywoodReels) May 29, 2018
कलंक इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी एक लम्बे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि माधुरी फिल्म में एक वेश्या का किरदार निभाएंगी. इससे पहले माधुरी संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में इस तरह का किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उनका यह किरदार चंद्रमुखी के किरदार से काफी अलग होगा.
माधुरी और जैकलीन ने साथ में किया 'एक दो तीन' गाने पर डांस
माधुरी की डेब्यू मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. माधुरी 2 जून से कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहे शो डांस दीवाने को जज करती नजर आएंगी.