करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म कलंक, इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक लंबे वक्त बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी नजर आ रही है. इसके अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर लॉन्च में संजय दत्त से कलंक को लेकर उनके अनुभव पर सवाल पूछा गया.
संजय दत्त ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं तो खुद कलंक हूं." लॉन्च इवेंट में कलंक की पूरी स्टार कास्ट पहुंची. संजय दत्त से सवाल किया गया कि कई कलंक ऐसे होते हैं जो थोप दिए जाते हैं. सबके अपने अपने अनुभव होते हैं. आपका कलंक के बारे में क्या अनुभव है? संजय दत्त ने कहा, "मैं तो खुद कलंक हूं. वैसे थोपने से ज्यादा मैंने खुद कमाया है. लेकिन अब सारे कलंक साफ हो गए हैं."
संजय दत्त का जवाब सुनकर मौजूद सभी स्टार्स ने तालियों के साथ एक्टर का सपोर्ट किया.
View this post on Instagram
😃😃😃😃#KalankTrailerLaunch @madhuridixitnene 😀 #AdityaRoyKapoor 😂 #Kalank 🎬🎥 #VarunDhawan #SanjayDutt
करण जौहर ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर खुद नहीं पहुंच सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- A world of love, longing & relationships that go beyond reasoning! #KalankTrailer out now - http://bit.ly/OfficialKalankTrailer … @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #Kalank.
बता दें कि कलंक में संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी 22 साल बाद नजर आने जा रही है. फिल्म की कहानी प्यार और बदले की है. 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और साोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है.