scorecardresearch
 

वीडियो सॉन्ग ऐरा गैरा रिलीजः वरुण और आदित्य के साथ कृति ने लगाए ठुमके

कलंक का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'ऐरा-गैरा'. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी. इस गाने को कृति सेनन पर फिल्माया गया है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर- कृति सेनन-वरुण धवन
आदित्य रॉय कपूर- कृति सेनन-वरुण धवन

Advertisement

कलंक का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'ऐरा-गैरा'. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी. इस गाने को कृति सेनन पर फिल्माया गया है. वीडियो सॉन्ग में कृति के साथ वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी डांस कर रहे हैं. गाने को प्रीतम चक्रबर्ती ने कंपोज किया है और इसे अंतरा मित्रा, जावेद अली और तुषार अली ने गाया है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भटाचार्य ने लिखे हैं. वीडियो सॉन्ग में कृति सेनन पर्पल ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

बता दें कि फ‍िल्म के चार गाने अब तक र‍िलीज हुए हैं. इनमें कलंक का टाइटल ट्रैक, डांस नंबर फर्स्ट क्लास है... आल‍िया का 'घर मोरे परदेसिया' और माधुरी दीक्षित का तबाह हो गए शामिल है.

Advertisement

फिल्म कलंक की बात करें तो बता दें कि ये मल्टी स्टारर फिल्म है. स्टारकास्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अहम रोल में हैं. फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका हैं. ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अभिषेक वर्मन ने इसे डायरेक्ट किया है.&

बताते चलें कि कलंक करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था. इसे वो पूरा नहीं कर सके थे. यश के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं और क्योंकि यह उनके पिता की इच्छा थी.

Advertisement
Advertisement