scorecardresearch
 

एक दूसरे को पसंद करते थे आलिया भट्ट-वरुण धवन? कलंक स्टार्स ने खुद खोले राज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री के मशहूर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी तो कई सुनी होंगी, मगर वरुण और आलिया की क्रश स्टोरी भी लंबे समय तक बॉलीवुड में चर्चा में रही. आखिर सच क्या है, दोनों ने कलंक के प्रमोशन के दौरान इसका खुलासा किया.

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है.
वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है.

Advertisement

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री के मशहूर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी तो कई सुनी होंगी, मगर वरुण और आलिया की क्रश स्टोरी भी लंबे समय तक बॉलीवुड में चर्चा में रही. आखिर सच क्या है, दोनों ने कलंक के प्रमोशन के दौरान इसका खुलासा किया.

कलंक के प्रोमोशन के दौरान एक रेडियो शो में वरुण और आलिया से एक दूसरे पर क्रश होने को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में आलिया ने बड़ा ही मजाकिया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिंदगी में किस-किस पर क्रश था इसपर बात करने की जरूरत नहीं है, मेरी क्रश लिस्ट तो बहुत लंबी है. वहीं वरुण ने बीच में बोलते हुए कहा कि मेरी क्रश लिस्ट लंबी नहीं है. जब हम किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो वह फ्रेंडशिप हो सकती है. इस रिश्ते में भी प्यार के जैसे ही बहुत सारी देखभाल और सम्मान शामिल है.

Advertisement

View this post on Instagram

#kalanktitletrack मैं तेरा #कलंक एप्रिल 17th

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

हालांकि आलिया ने वरुण के फ्रेंडशिप वाले जवाब पर उसकी टांग खिंचाई कर दी. रेडियो शो के दौरान दोनों से उनके क्रश स्टोरी को लेकर पूछे गए सवाल पर दोनों का जवाब एक दूसरे के खिलाफ जरूर था, मगर उनकी फ्रेंडशिप के बारे में सभी जानते हैं. शो में कलंक के एक और स्टार आदित्य रॉय कपूर ने दोनों का बीच-बचाव करते हुए उनके क्रश स्टोरी को 'इश्क कांम्प्लीकेटेड' का टैग लगा दिया.

वरुण धवन और आलिया भट्ट ने पिछले छह सालों में एक साथ तीन हिट मूवीज दी हैं. इनमें स्टूडेंअ ऑफ द ईयर, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया शामिल है.  फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद है. जल्द ही दोनों की जोड़ी को कलंक में ऑन-स्क्रीन परफॉर्म करते देखा जाएगा. बता दें कि यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में दोनों के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

Advertisement
Advertisement