scorecardresearch
 

कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिखी वरुण धवन-आलिया भट्ट की केमिस्ट्री

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और वरुण धवन
आलिया भट्ट और वरुण धवन

Advertisement

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकी दी. गाने के बोल हैं 'कलंक नहीं इश्क है काजल पिया'. गाने में आलिया भट्ट और वरुण धवन की केमिस्ट्री देखने को मिली है. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर का स्पेशल बॉन्ड दिखाया गया है.

गाने को सिंगर अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य की लिरिक्स है. वहीं म्यूजिक प्रीतम का है. सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों का गाना बहुत पसंद आ रहा है. फैन्स ने इस गाने को सॉन्ग ऑफ द ईयर करार दे दिया है. एक यूजर ने लिखा- Song Of The Year... दिल को छू गया. लव यू अरिजीत सिंह.

करण जौहर ने ट्वीट कर सॉन्ग रिलीज होने की जानकारी दी. करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- The heart and soul of #Kalank, in one song! #KalankTitleTrack out now. @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #ArijitSingh @OfficialAMITABH @ZeeMusicCompany.

Advertisement

टाइटल ट्रैक से पहले कलंक के दो गाने 'फर्स्ट क्लास' और 'घर मोरे परदेसिया' रिलीज हो चुके हैं. दोनों ही सॉन्ग को खूब पसंद किया गया.

बता दें कि शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज होने वाला था. मगर रिलीज नहीं हो सका. करण ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी और कहा कि अब फिल्म का टाइटल ट्रैक शनिवार को रिलीज होगा. कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है. फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. स्टारकास्ट की बात करें तो आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है.

Advertisement
Advertisement