scorecardresearch
 

कलंक में कृति का आइटम नंबर, डांस से धमाल मचाने को तैयार है एक्ट्रेस

करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट इस महीने रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को 17 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा. कलंक में सितारों की भरमार है. लेकिन इसमें दर्शकों के लिए एक ख़ास सरप्राइज भी है.

Advertisement
X
कृत‍ि सेनन PHOTO: इंस्टाग्राम
कृत‍ि सेनन PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट इस महीने रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को 17 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा. कलंक में सितारों की भरमार है. लेकिन इसमें दर्शकों के लिए एक ख़ास सरप्राइज भी है. दरअसल, कलंक में बरेली की बर्फी और लुका छुपी फेम कृति सेनन का एक आइटम नंबर भी रखा गया है.

3 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया में कृति सेनन के आइटम नंबर की काफी चर्चा है. कृति सेनन के प्रशंसकों को कलंक में अपनी फेवरेट स्टार का डांस नंबर भी देखने को मिलेगा. वैसे कृति कलंक से पहले भी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं. कई प्रशंसक कृति के डांस के मुरीद भी हैं.

बताते चलें कि कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. कई साल बाद कलंक में संजय और माधुरी की जोड़ी नजर आएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Get ready for it!! The moment for which we waited long @kritisanon dance in #kalank

A post shared by kriti⚫ (@kriti_sanon_is_everything) on

View this post on Instagram

The one outfit that never goes out of fashion! Outfit @manishmalhotra 💙🦋🌸 Jewellery @Minerali_store Styled by @sukritigrover Hair @the.mad.hair.scientist Make up @vinod1405 Shot by @kunalgupta91 Saree draped by @klipartkreations

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृति बॉलीवुड की नई पीढ़ी की प्रतिभावान अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं. उन्होंने सब्बीर खान की एक्शन रोमांस ड्रामा "हीरोपंती" में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद वे दिलवाले, बरेली की बर्फी और लुका छुपी जैसी सक्सेसफुल फिल्मों में नजर आई थी. फिलहाल कई बड़ी फिल्मों में कृति लीडिंग लेडी के तौर पर काम कर रही हैं. इसमें से एक अर्जुन कपूर के साथ पानीपत भी है. इसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement