वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म कंलक का ट्रेलर वीडियो रिलीज होने में अब महज 2 दिन बाकी हैं. फिल्म का ट्रेलर वीडियो 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इसका टीजर पिछले महीने रिलीज किया गया था और इसे सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिला था. फिल्म का टीजर दर्शकों का ध्यान खींच पाने में कामयाब रहा है और अब देखना होगा कि इसके ट्रेलर पर क्या रिएक्शन रहता है.
फिल्म का एक प्रोमो वीडियो जारी करने के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह प्रोमो वीडियो शेयर किया. कैप्शन में करण ने लिखा, "कलंक की खामोश कर देने वाली दुनिया की ओर एक और कदम, जल्द आ रहा है." वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया गया है.
Another step into the spellbinding world of #Kalank, coming soon! #KalankTrailerIn2Days
@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman pic.twitter.com/yNqb1817UD
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2019
क्या है स्टार कास्ट?
करण जौहर की इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसके अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर और प्रोमो वीडियो के साथ-साथ फिल्म के सभी किरदारों का लुक रिवील किया जा चुका है और इन किरदारों के नाम भी सामने आ चुके हैं. देखना ये है कि ट्रेलर में और कौन से राजों से पर्दा उठेगा.
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थी जिसे वह पूरा नहीं कर सके थे. यश के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं और क्योंकि यह उनके पिता की इच्छा थी इसलिए इस फिल्म से करण के बहुत से इमोशन्स जुड़े हुए हैं.