बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन अपनी फिल्म च्वाइस को लेकर काफी चूजी हैं. उनकी फिल्में हमेशा कुछ खास स्टोरी लिए होती हैं और एक बार फिर से कल्कि फिल्म 'रिबन' लेकर आ हाजिर हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिली किया जा चुका है. मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.
इस पोस्टर में सुमीत और कल्कि एक साथ खुशी से टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. पोस्टर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.
'नीरजा' के आतंकी के साथ लिव इन में रह रही हैं कल्कि कोचलिन...
Here it is! The official poster of @rakhee_sandilya's #RibbonTheFilm starring @kalkikanmani & @vyas_sumeet is finally out 🎀IN CINEMAS NOV 3 pic.twitter.com/yfeVQN2j1O
— Ribbon (@RibbonTheFilm) September 29, 2017
बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था जो ट्विटर पर काफी ट्रेंड भी हुआ था. फिल्म 'रिबन' एक कपल की लव स्टोरी है जिसमें फन, लव और एंटरटेनमेंट है तो वहीं दूसरी तरफ रियल लाइफ रिलेशनशिप्स में होने वाली दिक्कत भी दिखाई गई हैं.
A relatable take on modern-day relationships ft. @kalkikanmani & @vyas_sumeet! #RibbonTheFilm releases November 3- https://t.co/2fk3D6FVwe pic.twitter.com/9Q3k4bCAzB
— Ribbon (@RibbonTheFilm) September 22, 2017
इस फिल्म का निर्देशन राखी शांडिल्य ने किया है. इसका निर्माण रेड कार्ट फिल्म्स के प्रकाश और स्वाति मोंडल ने किया है. फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हो रही है.