एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म "देव डी" के सेट पर हुई थी. यह कल्कि की पहली फिल्म थी और अनुराग ने इसका निर्देशन किया था. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर उन्होंने 2015 में अगल होने का फैसला लिया.
कल्कि और अनुराग भले ही अलग हो चुके हैं, मगर दोनों के रिश्ते अभी भी बहुत अच्छे हैं. इसका पता कल्कि के सोशल मीडिया अकाउंट से चल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें कल्कि के साथ उनके एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं.
फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है. कल्कि ने लिखा है, ''सैक्रेड गेम्स 2 के सेट पर दो अलग तरह के लोग.''
View this post on Instagram
Two deviants on the sets of #SacredGamesS2 #15thaugust @netflix_in
View this post on Instagram
बता दें कल्कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आएंगी. इसका निर्देशन अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने किया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, रणबीर शौरी जैसे सितारों ने काम किया है.
View this post on Instagram
कल्कि के अनुराग कश्यप की बेटी से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अनुराग को यह बेटी उनकी पहली पत्नी आरती बजाज से है. एक बार कल्कि को अनुराग और आलिया के साथ डिजाइनर सब्यसाची के यहां स्पॉट किया गया था. कल्कि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें अनुराग से तलाक के बाद थैरेपी लेने की जरूरत पड़ गई थी.
उन्होंने कहा था, ''मैं तलाक से गुजर चुकी हूं और मुझे थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी. यह आपके मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है.''