scorecardresearch
 

तलाक के बाद भी अनुराग कश्यप संग कैसा है कल्कि का रिश्ता? इस तस्वीर से जानिए

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म "देव डी" के सेट पर हुई थी. यह कल्कि की पहली फिल्म थी और अनुराग ने इसका निर्देशन किया था. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर उन्होंने 2015 में अगल होने का फैसला लिया.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और कल्कि केक्ला (फोटो: इंस्टग्राम)
अनुराग कश्यप और कल्कि केक्ला (फोटो: इंस्टग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म "देव डी" के सेट पर हुई थी. यह कल्कि की पहली फिल्म थी और अनुराग ने इसका निर्देशन किया था. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर उन्होंने 2015 में अगल होने का फैसला लिया.

कल्कि और अनुराग भले ही अलग हो चुके हैं, मगर दोनों के रिश्ते अभी भी बहुत अच्छे हैं. इसका पता कल्कि के सोशल मीडिया अकाउंट से चल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें कल्कि के साथ उनके एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं.

फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है. कल्कि ने लिखा है, ''सैक्रेड गेम्स 2 के सेट पर दो अलग तरह के लोग.''

Advertisement

View this post on Instagram

Two deviants on the sets of #SacredGamesS2 #15thaugust @netflix_in

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

View this post on Instagram

Let your shoes do the talking. #SoleFury! @ReebokIndia #SplitFromThePack Outfit - @notebook.official Jewellery- @tiaratrendz Shoes - @reebokindia HMU- @angelinajoseph Styled by - @who_wore_what_when Photography- @anurag_kabburphotographA post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

View this post on Instagram

@angelinajoseph always ready with a tong and ten hairpins... #HMU #BHRAM @zee5premium #ZEE5 #TheOtherSide #chail @ekamchail

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

बता दें कल्कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आएंगी. इसका निर्देशन अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने किया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, रणबीर शौरी जैसे सितारों ने काम किया है.

कल्कि के अनुराग कश्यप की बेटी से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अनुराग को यह बेटी उनकी पहली पत्नी आरती बजाज से है. एक बार कल्कि को अनुराग और आलिया के साथ डिजाइनर सब्यसाची के यहां स्पॉट किया गया था. कल्कि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें अनुराग से तलाक के बाद थैरेपी लेने की जरूरत पड़ गई थी.

उन्होंने कहा था, ''मैं तलाक से गुजर चुकी हूं और मुझे थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी. यह आपके मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है.''

Advertisement
Advertisement