scorecardresearch
 

बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, बताया कैसा था ये सुनकर परिवार का रिएक्शन

कल्कि ने बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने के बाद वो खुद शॉक में थीं. उन्हें खुद कुछ दिनों तक समझ नहीं आया था कि क्या हुआ है. जबकि उनके बॉयफ्रेंड बेहद खुश थे.

Advertisement
X
कल्कि केकलां
कल्कि केकलां

Advertisement

कल्कि केकलां जल्द ही मां बनने वाली हैं. कल्कि अपने और अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में कल्कि, करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट सीजन 2 पर पहुंचीं. इस दौरान करीना ने कल्कि से उनकी जिंदगी, प्रेग्नेंसी और परिवार के बारे में पूछा.

खुद को नहीं हुआ था विश्वास

करीना ने कल्कि से पूछा कि शादी किए बिना प्रेग्नेंट होना हमारे देश, हमारे समाज में बड़ी बात होती है. आपका परिवार भारत का ही है, तो उनका इस बात पर क्या रिएक्शन था? कल्कि ने बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने के बाद वो खुद शॉक में थीं. उन्हें खुद कुछ दिनों तक समझ नहीं आया था कि क्या हुआ है. जबकि उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग बेहद खुश थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद दोबारा टेस्ट करवाया था. मैंने अपने पार्टनर गाय हर्शबर्ग को बताया तो वो खुश हो गए. लेकिन मुझे थोड़ा टाइम लगा. मैंने 2-3 दिन का समय लेकर इस बारे में सोचा और फिर मैं ठीक हो गई. क्योंकि हमने इतनी जल्दी बच्चे के बारे में सोचा नहीं था. बाद में हमने इस प्रेग्नेंसी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.'

View this post on Instagram

This baby sparrow came to our door to be nursed for two days, I guess the nesting vibes are strong around here... #practiceforyou #38weekspregnant #anytimenowbaby

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

परिवार का कैसा था रिएक्शन?

कल्कि ने अपने परिवार के रिएक्शन बारे में बताया कि दोनों ही परिवारों को कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि हम दोनों के परिवार पारंपरिक नहीं हैं... वे लोग शादी को लेकर या और चीजों में ज्यादा परंपरागत तरीके से नहीं सोचते हैं. मेरी मां ने मुझे कहा था कि देखो तुम अगली बार शादी करना तो ध्यान रखना कि वो जिंदगीभर चले. क्योंकि मेरा पहले तलाक हो चुका है. तो उन्हें कोई जल्दी नहीं थी.'

View this post on Instagram

What a rollercoaster this pregnancy has been! Listen to this week's podcast where I talk to Mercy, host of Parentland, on #myindianlife about it all. Link in bio. #kalkipresentsmyindianlife #parentland #podcast @bbcworldservice

Advertisement

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

शादी का है प्लान?

कल्कि  ने भी बताया कि कैसे उनके करीबी लोग उन्हें बच्चे के आने पर शादी की रजिस्ट्री करने के लिए कह रहे हैं और वे अपने पार्टनर संग मिलकर इस बारे में सोच रही हैं. कल्कि का कहना है कि उन्होंने गाय हर्शबर्ग से शादी के बारे में सोचा है लेकिन अभी सही समय नहीं आया है.

बता दें कि गाय हर्शबर्ग से पहले कल्कि केकलां डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ रिश्ते के साथ रिश्ते में थीं. इन दोनों ने साल 2011 में शादी की थी. हालांकि ये शादी नहीं चली और 2013 में दोनों अलग हो गए और आखिरकार 2015 में दोनों का तलाक हो गया. आज कल्कि और अनुराग अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement