scorecardresearch
 

9 साल की उम्र में हुआ मेरा शारीरिक शोषण: कल्कि

अभि‍नेत्री कल्क‍ि कोचलिन ने 9 साल की उम्र में अपने साथ यौन दुराचार होने की बात कही है. इस घटना को अब उन्होंने सबके साथ साझा किया .

Advertisement
X
कल्क‍ि कोचलिन
कल्क‍ि कोचलिन

अभि‍नेत्री कल्क‍ि कोचलिन ने 9 साल की उम्र में अपने साथ यौन दुराचार होने की बात कही है. इस घटना को अब उन्होंने सबके साथ साझा किया और बताया कि किस तरह अभ‍िभावकों और बच्चों के बीच की झ‍िझक के चलते बच्चे यौन शोषण की बातें अभ‍िभावकों से नहीं कह पाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बात को सुनने के बाद लोगों को उनके लिए अफसोस नहीं करना चाहिए, बल्क‍ि हर माता-पिता को 'सेक्स' और 'प्राइवेट पार्ट' जैसे शब्दों की झिझक को बच्चों के साथ तोड़ना चाहिए, जिससे बच्चों को यौन शोषण से बचा पाए.

कल्क‍ि ने कहा, 'मेरे साथ हुई इस घटना को बताने का उद्देश्य लोगों से संवेदना लेना नहीं है, बल्कि मैं चाहती हूं ऐसी परिस्थिति को झेल चुके लोगों को भी बोलने का साहस मिले.'

उन्होंने बताया, 'मैंने 9 साल की उम्र में किसी एक शख्स को मेरे साथ सेक्स करने की अनुमति दी थी, बिना इस बात को जाने कि इसका मतलब क्या होता है. इसके बाद मेरा सबसे बड़ा डर ये था कि मेरी मां को इस बारे में पता न चल जाए. मुझे लगता है ये मेरी गलती थी और मैंने कई सालों तक इस बात को छुपा कर रखा. अगर मेरे अंदर इतना आत्मविश्वास होता और जागरुकता होती मैं अपने अभिभावकों से इस बारे में बात कर पाती तो शायद कई सालों तक अपने अंदर चल रही हीन भावना से बच जाती. बहुत जरूरी है कि माता-पिता सेक्स और प्राइवेट पार्ट की झिझक को बच्चों के साथ तोड़ें, जिससे बच्चे उनसे बात कर पाएं और किसी मुसीबत से बच सके.'

Advertisement

कल्कि‍ ने अनुराग कश्यप के साथ हुए तलाक की भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं खुद पर विश्वास करती हूं और मैं जो हूं वही सबके सामने हूं. मैं और अनुराग अपने तलाक को भी लोगों से नहीं छुपा रहे हैं. मैं अपनी कमजोरियों को भी स्वीकार रही हूं, इससे मुझे उनसे सीखने को मिलता है.'

Advertisement
Advertisement