scorecardresearch
 

कल्कि कोचलिन ने मीडिया पर साधा निशाना, वीडियो वायरल

मीडिया और उसके यूजर्स के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने व्यंग्य के रूप में जारी किया 'द प्रिंटिंग मशीन' के नाम से शानदार वीडियो.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का नया वीडियो भारतीय मीडिया और उसके यूजर्स की हालिया सच्चाई को बयां करता है. इस वीडियो में कल्कि द्वारा लिखी गई कविता- The Printing Machine को उन्होंने अपने ही अंदाज में दुनिया के सामने रखा है.

'चर टक टक टका डका टक चररी...'  अलफाजों से शुरू होने वाले इस वीडियो में यह चंद शब्द प्रिटिंग मशीन की आवाज की ओर इशारा करते हैं. फिर कल्कि अपनी कविता की पंक्तियों के जरिए अखबारों, मैगजीन, सोशल मीडियो और किताबों पर व्यंग्य करती हुई आगे बढ़ती हैं. कल्कि ने अपने इस वीडियो में यह बताने की कोशिश की है कि कैसे मीडिया रेप से लेकर पेड़ पर लटकाने तक की वारदात की हर एक चीज को समाज के समक्ष रखता है और इसका अंत हर एक नागरिक के दिल में खौफ के साथ होता है.

Advertisement

वीडियो में कल्कि  एक लाइन में यह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि 'मशीन इससे खुश है कि हम उसकी इंक (स्याही) पी रहे हैं जो कि हमारे पेट को सिंक बना रही है और हमें डरने के अलावा कुछ नहीं सिखा रही. अखबार के ओपनिंग पेज पर फेयर एंड लवली जैसी एड की चकाचौंध लड़कियों को खूबसूरत और आजाद ख्यालों वाली दिखाने से होती है लेकिन अंदर के पन्नों की कहानी बिल‍कुल वैसे बयां होती जैसे एक तरफ तो लड़कियों को सिंड्रेला की कहानी सुनाई जाती है उसके हौंसलों को बयां किया जाता है कि वह सिंड्रेला जैसी परी है लेकिन दूसरी और अगर लड़की 10 बजे के बाद बाहर निकले तो वो अचानक डर्टी फेला बन जाती है.("The machine harps happily and we drink to ink, that makes our stomach sink and teaches us to fear everything", "Fear the beasts riding the night from Delhi to Pondicherry" and "The pleasant opening page revealing a fair and lovely face, which melts a few pages on with rise of acid sales.")

कल्कि ने अपने इस 5 मिनट के वीडियो में मीडिया के ऊपर यह भी व्यंग्य किया है कैसे एक अखबार में बेहद जरूरी और गंभीर खबरों की जगह सुंदर विज्ञापन ले लेते हैं और इसके चलते सभी गंभीर खबरें पब्लिश ही नहीं हो पातीं.

Advertisement

The Printing Machine वीडियो Blush प्रोजेक्ट का हिस्सा है. जो महिलाओं की शख्सियत के विवि‍ध रूपों को सलाम करती हैं.

सोमवार को जारी हुए इस वीडियो में कल्कि के इस कदम को दर्शकों में खूब सराहा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 388,768 दर्शक मिल चुके हैं.

देखें कोचलिन को 'द प्रिंटिग मशीन' वीडियो:

Advertisement
Advertisement