scorecardresearch
 

सेक्रेड गेम्स में हुई कल्कि की एंट्री, पूर्व पति अनुराग कश्यप के साथ काम करती आएंगी नज़र

अनुराग कश्यप और कल्कि शादी कर चुके हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने डिवोर्स ले लिया था. जाहिर है ये एक तरह से अनुराग और कल्कि के लिए रियूनियन होने जा रहा है.

Advertisement
X
कल्कि केकलां
कल्कि केकलां

Advertisement

अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को सेक्रेड गेम्स के सेकेंड सीजन का इंतजार है. माना जा रहा है कि इस शो का सेकेंड सीजन जून या जुलाई में आ सकता है लेकिन इससे पहले ही शो से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस और अनुराग की पूर्व पत्नी कल्कि केकला शो के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक चैट शो पर कल्कि से पूछा भी गया था कि क्या वे किसी बड़े शो का हिस्सा होने जा रही हैं तो इस पर कल्कि ने हामी भरी थी.

एक सोर्स के मुताबिक, कल्कि इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती नज़र आएंगी और वे इस पूरे सीजन में मौजूद रहेंगी. सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को नीरज घेवान और अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और कल्कि शादी कर चुके हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने डिवोर्स ले लिया था. जाहिर है ये एक तरह से अनुराग और कल्कि के लिए रियूनियन होने जा रहा है. कल्कि ने सिनेब्लिट्ज़ से इस बारे में बात करते हुए कहा कि जब सही टाइम आएगा तो वे अपने आने वाले रोल्स के बारे में बात करेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Work it. #hidesignxkalki @hidesignhq Photo @ishaannair7 HMU @angelinajoseph Style @who_wore_what_when

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

View this post on Instagram

And we're picture ready. #HMU #onshoot @angelinajoseph

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

 

View this post on Instagram

Same day return flights have this effect...

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

इससे पहले 22 मार्च को नेटफ्लिक्स इंडिया ने घोषणा की थी कि अगले 14 दिनों में कुछ बड़ा होने जा रहा है और बाद में इस शो के सेकेंड सीजन के 4 एपिसोड्स के नाम घोषित किए गए थे. माना जा रहा है कि कल्कि की सेक्रेड गेम्स में जुड़ना भी इसी का हिस्सा हो सकता है.

इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा राधिका आप्टे भी इस सीरीज में अहम भूमिका में नजर आई हैं हालांकि राधिका की शो के पहले सीजन में मौत हो जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित इस शो के चार सीजन हो सकते हैं और इस शो के पहले सीजन में आठ एपिसोड्स थे. सेकेंड सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका और केन्या जैसे देशों में भी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement