अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को सेक्रेड गेम्स के सेकेंड सीजन का इंतजार है. माना जा रहा है कि इस शो का सेकेंड सीजन जून या जुलाई में आ सकता है लेकिन इससे पहले ही शो से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस और अनुराग की पूर्व पत्नी कल्कि केकला शो के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक चैट शो पर कल्कि से पूछा भी गया था कि क्या वे किसी बड़े शो का हिस्सा होने जा रही हैं तो इस पर कल्कि ने हामी भरी थी.
एक सोर्स के मुताबिक, कल्कि इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती नज़र आएंगी और वे इस पूरे सीजन में मौजूद रहेंगी. सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को नीरज घेवान और अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और कल्कि शादी कर चुके हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने डिवोर्स ले लिया था. जाहिर है ये एक तरह से अनुराग और कल्कि के लिए रियूनियन होने जा रहा है. कल्कि ने सिनेब्लिट्ज़ से इस बारे में बात करते हुए कहा कि जब सही टाइम आएगा तो वे अपने आने वाले रोल्स के बारे में बात करेंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले 22 मार्च को नेटफ्लिक्स इंडिया ने घोषणा की थी कि अगले 14 दिनों में कुछ बड़ा होने जा रहा है और बाद में इस शो के सेकेंड सीजन के 4 एपिसोड्स के नाम घोषित किए गए थे. माना जा रहा है कि कल्कि की सेक्रेड गेम्स में जुड़ना भी इसी का हिस्सा हो सकता है.
View this post on Instagram
इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा राधिका आप्टे भी इस सीरीज में अहम भूमिका में नजर आई हैं हालांकि राधिका की शो के पहले सीजन में मौत हो जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित इस शो के चार सीजन हो सकते हैं और इस शो के पहले सीजन में आठ एपिसोड्स थे. सेकेंड सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका और केन्या जैसे देशों में भी हुई है.