बॉलीवुड फिल्मों की अलग तरह की क्रिटिक के लिए मशहूर कमाल खान ने 'बादशाहो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाया है. एक पर एक कई ट्वीट कर उन्होंने कहा, फिल्म की जो कमाई बताई जा रही है वह असली नहीं है.
बता दें कि क्रिटिक्स ने पहले दिन 'बादशाहो' की कमाई 12 से 14 करोड़ के बीच बताया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी बताया कि अजय, इमरान, इलियाना और ईशा स्टारर मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
कमाल ने शनिवार को किए एक ट्वीट में टीसीरीज और अजय से पूछा, असली कलेक्शन 10 करोड़ और फर्जी कलेक्शन 12 करोड़ में क्या अंतर है. कलेक्शन रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए एक अलग ट्वीट में लिखा, टीसीरीज और अजय ने 'बादशाहो' के कलेक्शन के लिए एक बार फिर विमल कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया.
I just want to ask @TSeries n @ajaydevgn sir that what is the real difference between giving real collections 10Cr n fake collections 12Cr?
— KRK (@kamaalrkhan) September 2, 2017
TSeries n Ajay Devgan r again using VimalCalculator 2give fake collection of #Baadshaho! Shivaay was disaster by giving fake collection also
— KRK (@kamaalrkhan) September 2, 2017केआरके के ट्वीट्स पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए.
#Baadshaho has earned 12 crores. It has said by trade analysis Taran Adarsh
So don't panic.
You have failed in your own opinion on baadshaho
— AVNISH KUMAR JHA (@AVNISHKU1996) September 2, 2017
Haha...krk ki jal gyi galat saabit ho gya is bar
— vicky (@VikasT18) September 2, 2017
इससे पहले शुक्रवार को रिलीज फिल्म के वीडियो क्रिटिक में केआरके अपनी हद भूलते नजर आए. उन्होंने अजय, इलियाना और ईशा को लेकर कई टिप्पणियां कीं. अजय के ड्रेस पर सवाल तो उठाया ही ईशा एक्सट्रीम हॉट तक कह दिया.
यह भी कहा कि ईशा के मुकाबले इलियाना फिल्म में अच्छी नहीं दिखीं. इलियाना फिल्म के ज्यादातर हिस्से में साड़ी पहने नजर आई. केआरके यहीं नहीं रुके. अजय-इमरान की फिल्म में इलियाना और इशा की मौजूदगी को लेकर कमाल ने कहा, 'हिरोइंस सिर्फ एक्टर्स को देखती हैं और कहानी बहुत कम सुनती हैं.'
My review of film #Baadshaho https://t.co/NBuEpAYnKb
— KRK (@kamaalrkhan) August 31, 2017
बता दें कि करीब 80 करोड़ की लागत से बनी 'बादशाहो', 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद पहली ऐसी फिल्म है जिसे शानदार ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म का बिजनेस और बढ़ेगा. इससे पहले अजय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं.