scorecardresearch
 

KRK ने बादशाहो की कमाई को फर्जी कहा, ईशा को बताया एक्सट्रीम हॉट, मिला ऐसा जवाब

बॉलीवुड फिल्मों की अलग तरह की क्रिटिक के लिए मशहूर कमाल खान ने 'बादशाहो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाया है. एक पर एक कई ट्वीट कर उन्होंने कहा, फिल्म की जो कमाई बताई जा रही है वह असली नहीं है.

Advertisement
X
कमाल आर खान, ईशा गुप्ता
कमाल आर खान, ईशा गुप्ता

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों की अलग तरह की क्रिटिक के लिए मशहूर कमाल खान ने 'बादशाहो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाया है. एक पर एक कई ट्वीट कर उन्होंने कहा, फिल्म की जो कमाई बताई जा रही है वह असली नहीं है.

बता दें कि क्रिटिक्स ने पहले दिन 'बादशाहो' की कमाई 12 से 14 करोड़ के बीच बताया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी बताया कि अजय, इमरान, इलियाना और ईशा स्टारर मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

कमाल ने शनिवार को किए एक ट्वीट में टीसीरीज और अजय से पूछा, असली कलेक्शन 10 करोड़ और फर्जी कलेक्शन 12 करोड़ में क्या अंतर है. कलेक्शन रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए एक अलग ट्वीट में लिखा, टीसीरीज और अजय ने 'बादशाहो' के कलेक्शन के लिए एक बार फिर विमल कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को रिलीज फिल्म के वीडियो क्रिटिक में केआरके अपनी हद भूलते नजर आए. उन्होंने अजय, इलियाना और ईशा को लेकर कई टिप्पणियां कीं. अजय के ड्रेस पर सवाल तो उठाया ही ईशा एक्सट्रीम हॉट तक कह दिया.

यह भी कहा कि ईशा के मुकाबले इलियाना फिल्म में अच्छी नहीं दिखीं. इलियाना फिल्म के ज्यादातर हिस्से में साड़ी पहने नजर आई. केआरके यहीं नहीं रुके. अजय-इमरान की फिल्म में इलियाना और इशा की मौजूदगी को लेकर कमाल ने कहा, 'हिरोइंस सिर्फ एक्टर्स को देखती हैं और कहानी बहुत कम सुनती हैं.'

 

बता दें कि करीब 80 करोड़ की लागत से बनी 'बादशाहो', 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद पहली ऐसी फिल्म है जिसे शानदार ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म का बिजनेस और बढ़ेगा. इससे पहले अजय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement