हटो जी हटो... साइड हटो. महिलाओं के लिए दीपिका पादुकोण सामने आईं, तो अब कमाल राशिद खान पुरुषों की वकालत करने अखाड़े में आ चुके हैं. वैसे तो 'माय च्वॉइस' वीडियो का मेल वर्जन भी लोग देख चुके हैं जिसमें लड़कों का पक्ष रखा गया है. लेकिन जिस तरह केआरके ने दीपिका के वीडियो का जवाब दिया है, उससे नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
बोलते बोलते केआरके इतना बोल गए कि दीपिका के पुराने अफेयर्स से लेकर भविष्य में होने वाले अफेयर्स तक को टार्गेट कर दिया. वैसे उन्होंने वीडियो बनाने वाले होमी अदाजानिया को भी नहीं बख्शा.
उनपर निशाना साधने के लिए उनकी पत्नी के कंधों पर बंदूक रख दिया. दिलचस्प ये कि उस वीडियो में खुद होमी की पत्नी अनाहिता श्रॉफ भी नजर आ रही हैं. इसलिए केआरके ने अनाहिता के बारे में जो बोला उसके बाद आशंका है कि केआरके का बंदूक बैकफायर ना कर दे.
कमाल खान ने 'माय च्वॉइस' वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने वाले लेखक की समझ पर भी अफसोस जताया है. वीडियो में केआरके ने कहा है कि माय च्वॉइस वीडियो में महिला सशक्तिकरण की परिभाषा को सेक्स, लव और क्लबिंग तक सीमित कर दिया गया है. जबकि यह मुद्दा इससे कहीं ज्यादा बड़ा है.
केआरके से पहले सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रनोट समेत कई लोगों ने 'माय च्वॉइस' वीडियो की आलोचना की है.
देखिए 'माय चवॉइस' वीडियो पर केआरके का रिव्यू-