सोमवार को मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने का रास्ता साफ किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किया. केंद्र के इस फैसले से देशभर में जश्न का माहौल है. फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह को सपोर्ट किया है.
कमाल राशिद खान ने लिखा- ''चाहे लोग कुछ भी कहे लेकिन सच ये है कि कश्मीर हमारा है और मैं अमित शाह जी के साथ खड़ा हूं. कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए. आर्टिकल 370 को खत्म किया जाना चाहिए.'' वैसे केआरके ने सोमवार दोपहर भी सरकार के फैसले पर ट्वीट किए थे. जिसका लोगों ने मजाक उड़ाया था. लेकिन यूजर्स को KRK का ये ट्वीट इस कदर पसंद आया कि सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
Whatever anyone says but truth is this that #KashmirHamaraHai and I am standing with #AmitShah Ji #KashmirMeinTiranga फहराने के लिये! #Article370 must be abolished.
— KRK (@kamaalrkhan) August 5, 2019
केआरके के इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मां कसम यार भाई सुपरहिट...भाई आज से देशद्रोही मेरी फेवरेट फिल्म है. दूसरे ने लिखा- भाई आपको मेरा सम्मान. विश्वास करो. माफी अगर मैंने कभी आपको गाली दी हो तो. केआरके के ट्वीट पर लोग लिख रहे हैं कि आज आपने दिल खुश कर दिया.
Maa kasam yaar bhai suparhit... Bhai aaj se dehdrohi meri fav film h...
— Amit Tiwari (@amittiwari716) August 5, 2019
bro you earned respect from me ... trust me
sorry if i had abused you..
— mitesh gala (@miteshjgala) August 5, 2019
aaj dil khus aapne bhi kiya
— Anurag sharma (@Anurag2541) August 5, 2019
Aise hi Taarif karte raho.
Ek din we will have #KRK for The President 👍
— Kundan from Raanjhanaa (@AwaraKhalnayak) August 5, 2019
एक शख्स केआरके के ट्वीट से इस कदर इंप्रेस हुआ कि एक्टर को राष्ट्रपति तक बनाने की बात कह दी. यूजर ने लिखा- ऐसे ही तारीफ करते रहो. एक दिन राष्ट्रपति पद के लिए हमारे पास केआरके होंगे. दूसरे ने लिखा- ये बंदा नेता बनेगा. क्या परिवर्तन आ गया है बंदे में. सीखो सब. एक शख्स ने लिखा- विश्वास करो भाई आज पहली बार मैंने आपका ट्वीट लाइक किया है. केआरके के ट्वीट से इंप्रेस होकर लोग लिख रहे हैं कि वो आज देशद्रोही देखेंगे.
Yeh banda neta banega! (Shayad) Kya parivartan aa gaya bande mei, seekho sab! 👏
— Andy D (@andystinger28) August 5, 2019
Trust me bro .
First time I liked ur tweet .
Otherwise all time u behave like a 3rd class junky
— pank pank (@pangog1980) August 5, 2019
aaj desh drohi dekhunga bhai ...
— mitesh gala (@miteshjgala) August 5, 2019
Pehli bar kuch acha post dala h.. appreciate krna toh bnta h boss. Jai hind 🇮🇳
— rohit sharma (@rssharma0003) August 5, 2019
are bhai bhai bhai ye kya keh diya outstanding yaar love u
— Natraj Upadhyay (@natrajupadhyay) August 5, 2019
केआरके की पहली हिंदी फिल्म देशद्रोही थी. जो कि 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. केआरके की एक्टिंग की भी जमकर आलोचना हुई थी. ये मूवी पॉलिटिकल थ्रिलर थी.